मासूम की जान बचाने लगना है 22 करोड़ का इंजेक्शन, फडणवीस के एक खत ने माफ कराया करोड़ों का टैक्स

22 crore of injection to save innocent life, letter from Fadnavis waived tax of 6 crores
मासूम की जान बचाने लगना है 22 करोड़ का इंजेक्शन, फडणवीस के एक खत ने माफ कराया करोड़ों का टैक्स
मासूम की जान बचाने लगना है 22 करोड़ का इंजेक्शन, फडणवीस के एक खत ने माफ कराया करोड़ों का टैक्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक मासूम जो दुनिया में आने के बाद ऐसी बीमारी से लड़ रही है। जिसका इलाज सात समंदर पार है, जहां से लाया जाने वाला एक इंजेक्शन उसकी जान बचा सकता है। लेकिन यह इंजेक्शन खरीदना इतना आसान नहीं था। इसकी कीमत करोड़ों में है। जैसे तैसे परिवार ने इंजेक्शन खरीदने की रकम जुटा तो ली, लेकिन उसे भारत लाने में लगने वाली ड्यूटी भर पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस इस परिवार के लिए रहनुमा साबित हुए। उनके एक खत ने इंजेक्शन पर करोड़ों में लगने वाला टैक्स माफ करवा दिया। 

Created On :   10 Feb 2021 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story