- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 8 दिन के भीतर संक्रमण में 225 प्रश....
8 दिन के भीतर संक्रमण में 225 प्रश. का हुआ इजाफा
वायरस का दायरा बढ़ा, रिकवरी रेट घटा और एक्टिव केस भी बढ़ गए, आगे यही हाल रहा तो चुनौती कठिन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । संक्रमण की रफ्तार अब और तेज होती जा रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि महज 8 दिनों में कोरोना के नए मामलों में 225 प्रतिशत की तेजी आई है। इसी महीने की 15 तारीख को 44 नए केस आए लेकिन महज 8 दिन बाद 23 मार्च को नए संक्रमितों का आँकड़ा 143 तक पहुँच गया। जाहिर सी बात है कि इसका सीधा असर एक्टिव केस पर भी आया है। जबलपुर में कोरोना एक तरह से एक दम कंट्रोल में था, लेकिन बीते एक सप्ताह में इसने अपने पैर तेजी से पसार लिए हैं। संक्रमण की दर बढ़ गई, रिकवरी घटी और एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। रिकवरी रेट में गिरावट आने लगी है। कोविड-19 के मामले में यह बेहद अहम पैरामीटर माना जाता है। बहरहाल, 97 के आसपास चल रहा आँकड़ा लुढ़ककर 94.36 पर आ गया है। एक्टिव केस बीते 7 दिन में जहाँ 307 थे तो अब 758 पर आ पहुँचे हैं। प्रदेश में जबलपुर उन शहरों में शामिल है, जहाँ पर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार चुनौती आगे कठिन है। बताई गई अतिरिक्त सावधानी से ही इससे बचा जा सकता है।
बचने का तरीका बस यही
मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए, साथ ही अब वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाया जाए। यदि टीका लग भी जाता है, तो सार्वजनिक स्थानों पर हर हाल में मास्क लगाए रखें। विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अजय तिवारी कहते हैं कि मरीज कितने सामने आ रहे हैं इस संख्या में ज्यादा फोकस तो हो, लेकिन उससे पहले ज्यादा ध्यान बचने के उपाय पर दिया जाना चाहिए। मास्क पहनें, दूरी बनाकर रखें और गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, तो सबसे पहले वैक्सीन लगवाएँ।
Created On :   24 March 2021 2:27 PM IST