२३ मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 102

23 patients were found, the number of infected reached 102
२३ मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 102
शहडोल २३ मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 102

डिजिटल डेस्क  शहडोल । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को २३ नए मरीज मिले हैं। कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में मिलने वाले सबसे अधिक मरीज हैं। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा १०० के पार पहुंच गया है। १२ मरीजों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या १०२ हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कुल ११२० के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से २३ में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं १२ मरीज स्वस्थ हुए हैं। कलेक्ट्रेट में संक्रमण पहुंच गया है। इसके चलते सोमवार को टीएल की बैठक स्थगित कर दी गई। संक्रमण को देखते कमिश्नर कार्यालय में अब मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई दूरभाष के माध्यम से होगी। सभी थानों में फरियादियों को कार्यालय के बाहर सुना जाएगा। जबकि कलेक्टर कार्यालय में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही प्रवेश मिल सकेगा। इधर तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में रोको टोको अभियान भी शुरू कर दिया गया है। बिना मास्क वालों के चालान किए जा रहे हैं।
कलेक्ट्रेट पहुंचा संक्रमण, नहीं हुई टीएल की बैठक
कोरोना संक्रमण कलेक्ट्रेट में भी पहुंच गया है। सोमवार को आई रिपोर्ट में कलेक्ट्रेट के अलग-अलग विभागों के तीन कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले भी एक कर्मचारी संक्रमित मिल चुका है। सभी होम आइसोलेशन में हैं। वहीं कुछ कर्मचारी बीमार भी हैं। संक्रमण को देखते हुए सोमवार को होने वाली समय सीमा की बैठक निरस्त कर दी गई है। कलेक्टर ने वंदना वैद्य ने जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि वे अवकाश के बाद वापस कार्यालय में उपस्थित होते हैं तो उनको अपनी उपस्थिति के साथ आरटीपीसीआर रिपोर्ट संलग्न करना होगा। इसके बाद ही उपस्थिति मान्य की जाएगी। समस्त कार्यालय प्रमुखों को उक्तनिर्देश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है। निर्देशों का पालन न करने वाले कार्यालय प्रमुखों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
थानों में फरियादी को बाहर ही सुना जाएगा 
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फरियादियों को बाहर ही सुना जाए। इसके लिए थानों में बाहर एक डेस्क बनाने के लिए कहा गया है। वरिष्ठ कार्यालयों में भी यही सिस्टम बनाया गया है। इसके अलावा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बाहर से दस्तयाबी और समन के प्रकरण तात्कालिक रूप से रोक दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि कर्मचारियों के लिए हेल्थ रोल कॉल भी शुरू कर दिया गया है। हर यूनिट प्रभारी की यह जवाबदारी है कि वह अपने कर्मचारी से रोजाना बात करेंगे। अगर कर्मचारियों या उनके परिवार में किसी को सर्दी-खांसी जैसी समस्या है तो आरटीपीसीआर जांच कराएंगे और होम आइसोलेट करेंगे।
कमिश्नर कार्यालय में अब दूरभाष से होगी जनसुनवाई
कमिश्नर कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई अब दूरभाष के माध्यम से की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर राजस्व ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए एवं संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से अब जन सुनवाई के तहत शिकायतें प्रस्तुत करने के लिए लोगों को कार्यालय में उपस्थित होने की बाध्यता अथवा अनिवार्यता नहीं रहेगी। जन सुनवाई के दिन मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07652-245555 पर आवेदक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पूर्व की भांति ही जन सुनवाई प्रक्रिया के तहत दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई की जाकर उनका निराकरण किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
जयस्तंभ के पास कार्रवाई, बिना मास्क के घूमने वाले १२५ लोगों के हुए चालान जिले भर में बिना मास्क वालों के चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को जयस्तंभ चौक पर दोनों तरफ रोको-टोको अभियान चलाते हुए बिना मास्क वालों के २००-२०० रुपए के चालान किए गए। शाम तक यहां १२५ लोगों के चालान किए गए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहडोल नगर के साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में भी रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी ओर लोगों को किसी तरह की परवाह ही नहीं है। संक्रमण पूरे जिले में फैलता जा रहा है, लेकिन लोग मास्क लगाना तक सही नहीं समझते हैं। सडक़ों, बाजारों, सब्जी मंडी में काफी संख्या में लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आते हैं।

Created On :   11 Jan 2022 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story