- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राज्य में 23 हजार युवा बनेंगे ग्राम...
राज्य में 23 हजार युवा बनेंगे ग्राम विद्युत व्यवस्थापक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली की समस्या का निवारण करने सरकार अब युवाओं का साथ लेने जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या का तत्काल निवारण करने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा आईटीआई प्रशिक्षित राज्य में 23 हजार युवाओं को ग्राम विद्युत व्यवस्थापक नियुक्त किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने यह जानकारी दी। सितंबर 2018 से उन्हें प्रशिक्षण देने का सिलसिला शुरू हुआ है। चयन किए गए 153 उम्मीदवारों द्वारा 200 घंटे प्रशिक्षण पूरा करने पर उन्हें ऊर्जामंत्री के हाथों प्रमाण पत्र दिए गए। महावितरण और महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम विद्युत व्यवस्थापकों के माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विद्युत दुरुस्ती की सुविधा होगी।
ये होगी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि नियुक्त किए गए ग्राम विद्युत व्यवस्थापक को महावितरण की वितरण हानि तथा बिजली चोरी रोकने की जिम्मेदारी निभानी होगी। आनेवाले समय में सौर ऊर्जा का महत्व देखते हुए स्कूल, शासकीय कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थानों पर सोलर एनर्जी यंत्र लगाने, घरेलू -उपभोक्ताओं में सौर ऊर्जा के प्रति जनजागरण करने आदि कार्यों को पूरा करना होगा। ग्राम विद्युत व्यवस्थापकों का काम जोखिम भरा होने से आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह भी ऊर्जामंत्री ने दी। स्थानीय शाखा अभियंता द्वारा उनके कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। भविष्य में विद्युत सहायक भरती में ग्राम विद्युत व्यवस्थापकों के लिए सीटें आरक्षित रखने के ऊर्जामंत्री ने विभाग को निर्देश दिए।
ये थे उपस्थित
प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष निशा सावरकर, विधायक मल्लिकार्जुन रेड्डी, कार्यकारी संचालक चंद्रशेखर येरमे, नागपुर जिला विद्युत सनियंत्रण समिति अध्यक्ष गिरीश देशमुख, कामठी तहसील विद्युत सनियंत्रण समिति अध्यक्ष मोबीन पटेल, उपभोक्ता सलाहकार गौरी चंद्रायण, जिला परिषद सभापति उकेश चौहान, अधीक्षक अभियंता उमेश शहारे, नारायण आमधरे, मनीष वाठ, विद्युत निरीक्षक उमकांत धोटे, कौशल विकास सोसाइटी के सहायक संचालक प्रवीण खंडारे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर बिजली बचत पर भी मार्गदर्शन किया।
Created On :   21 Jan 2019 12:33 PM IST