2 बड़े लीकेज दुरुस्त करने के लिए 24 घंटे का शटडाउन

24 hour shutdown to fix 2 major leaks
2 बड़े लीकेज दुरुस्त करने के लिए 24 घंटे का शटडाउन
नागपुर 2 बड़े लीकेज दुरुस्त करने के लिए 24 घंटे का शटडाउन

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  मनपा व ओसीडब्ल्यू द्वारा हनुमान नगर जोन में 24 घंटे तकनीकी काम के लिए 12 अप्रैल को शटडाउन लिया जाएगा। शताब्दी नगर चौक में 450 एमएम व्यास के वॉल्व में लीकेज और ओंकार नगर जलकुंभ के इनलेट पाइपलाइन पर लीकेज को दुरुस्त किया जाएगा। शटडाउन मंगलवार सुबह 10 बजे से बुधवार 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक रहेगा। ओंकार नगर जलकुंभ क्षेत्र में जलापूर्ति 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक नहीं होगी। शटडाउन में तकनीकी काम खत्म होने पर 13 अप्रैल को जलापूर्ति समयानुसार संबंधित क्षेत्रों में शुरू होगी। 24 घंटे के शटडाउन अवधि में प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों द्वारा भी जलापूर्ति नहीं होगी। मनपा व ओसीडब्ल्यू ने क्षेत्र के नागरिकों से जल भंडारण कर सहयोग करने का आह्वान किया है।

यह क्षेत्र प्रभावित : ओंकार नगर, अभय नगर, काशी नगर, शताब्दी नगर, जवंजाल ले-आउट, चाफले ले-आउट, राहटे नगर टोली, रामटेके नगर, राजेश्री नगर, रेणुका विहार कॉलोनी, महात्मा फुले वसाहत, जोगी नगर, हरीओम नगर, गजानन नगर, 85 प्लॉट, रतन नगर, साकेत नगर, एकता सोसायटी, साई नगर, गजानन नगर, श्री हरी नगर, 1, 2, 3 विणकर वसाहत, स्वराज नगर, मानेवाड़ा ओल्ड, दिवाण ले-आउट, स्वामी नगर, सेवादल नगर, वनराई नगर, अत्तदीप नगर, बालकृष्ण नगर, जयगुरुदेव नगर, सेंट्रल रेल्वे, जयवन्त नगर, सिद्धार्थ नगर, कपिल नगर सहित अन्य इलाकें प्रभावित रहेंगे। 
 

Created On :   10 April 2022 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story