- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 24 लाख हेक्टेयर फलबाग बुआई का...
24 लाख हेक्टेयर फलबाग बुआई का लक्ष्य, मनरेगा से किसानों को दे योजनाओं का लाभ
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजना (मनरेगा) के माध्यम से किसानों को विविध योजनाआें का लाभ देने की सूचना की। इससे किसान व खेत-मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मनरेगा व अन्य योजनाओं का समन्वय हो, इसलिए जिलाधीश व मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिला समन्वय समिति बनाने को कहा। मनरेगा आयुक्तालय में आग लगने के बाद इसे नए सिरे से बनाया गया है।
जूना सचिवालय परिसर स्थित नई प्रशासकीय इमारत में मनरेगा आयुक्तालय के नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत बोल रहे थे। अध्यक्षता रोजगार हमी योजना व फलोत्पादन मंत्री संदीपान भुमरे ने की। प्रमुखता से रोहयो समिति के अध्यक्ष विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, अपर मुख्य सचिव नंदकुमार, मनरेगा आयुक्त शंतनु गोयल, जिलाधीश आर. विमला, सहायक संचालक विजयकुमार कलवले, श्री. शिरभाते आदि उपस्थित थे।
रोजगार हमी योजना व फलोत्पादन मंत्री संदीपान भुमरे ने कहा कि राज्य में 52 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फलबाग बुआई हुई है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर 24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फलबाग बुआई का नियोजन है। मनरेगा के माध्यम से राज्य में हर साल एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फलबाग की बुआई की जाती है। मातोश्री पांदन को किसानों की मांग है। इसके लिए जरूरी निधि उपलब्ध हुई है।
Created On :   13 March 2022 6:13 PM IST