- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विसर्जन के लिए लगेंगे 247 रबर टैंक,...
विसर्जन के लिए लगेंगे 247 रबर टैंक, पहले दिन फुटाला पर 300 विसर्जन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेश स्थापना के बाद विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को डेढ़ दिन के गणेशजी का विसर्जन किया गया। फुटाला में ही करीब 300 मूर्तियों का पहले दिन विसर्जन किया गया। विसर्जन के लिए सभी तालाबों पर मनपा द्वारा कृत्रिम (रबर) टैंक की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शहर की सभी गैर-सरकारी संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे मूर्तियों को कृत्रिम टैंक में विसर्जित करने के लिए लोगों का मन-परिवर्तित करें। लेकिन फुटाला तालाब को छोड़ दिया जाए तो शहर के किसी भी तालाब पर गैर-सरकारी संस्थाएं कार्यरत नहीं दिखी।
फुटाला तालाब पर ग्रीन विजिल फाउंडेशन कर रहा जनजागरण
फुटाला तालाब पर ग्रीन विजिल फाउंडेशन की टीम के साथ सेवादल महिला महाविद्यालय के डॉ. संजय पाल, डॉ. भारती तपासे सहित स्कूल के बच्चे भी सेवा दे रहे हैं। गणेश विसर्जन के लिए पिछले साल शहर में 234 कृत्रिम टैंक लगाए गए थे। इस साल 247 कृत्रिम टैंक की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल मनपा के पास 50 पुराने और 115 नए कृत्रिम टैंक उपलब्ध हैं। इसके अलावा सभी तालाबों में सीमेंट के कृत्रिम तालाब तैयार किए जा रहे हैं। इसी तरह अनेक जगहों पर गड्ढे खुदाई कर कृत्रिम तालाब की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक तालाब पर निर्माल्य कलश का भी प्रबंध किया जाएगा।
यहां इतने लगेंगे कृत्रिम टैंक
लक्ष्मीनगर जोन 31
धरमपेठ जोन 26
हनुमाननगर जोन 29
धंतोली जोन 34
नेहरूनगर जोन 48
गांधीबाग जोन 19
सतरंजीपुरा जोन 12
लकड़गंज जोन 25
आशीनगर जोन 08
मंगलवारी जोन 15
उल्लेखनीय है कि निर्धारित विसर्जन स्थलों पर गणेश विसर्जन के लिए रबर टैंक बनाए गए हैं। अक्सर मूर्ति विसर्जन के बाद निर्माल्य इधर-उधर फेंके दिए जाते हैं इसलिए उसके लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। विसर्जन स्थल पर लोगों को जागरूक करने बोर्ड और घोषवाक्य की तख्ती भीी लगाई गई है। प्रशासन ने जनता से निर्माल्य इधर-उधर न फेंकने व सहयोग करने का आह्वान किया है।
Created On :   15 Sept 2018 4:00 PM IST