25 एकड़ सरकारी जमीन पर दबंगों का था कब्जा, प्रशासन ने खाली करायी

25 acres of government land was occupied by domineering, administration evacuated
25 एकड़ सरकारी जमीन पर दबंगों का था कब्जा, प्रशासन ने खाली करायी
25 एकड़ सरकारी जमीन पर दबंगों का था कब्जा, प्रशासन ने खाली करायी


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। तहसील के ग्रामीण अंचल में दबंगों ने सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। इन जमीनों पर खेती की जा रही है। शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार और राजस्व, पुलिस अमले ने सलखनी गांव में दबंगों के कब्जे से 25 एकड़ जमीन को मुक्त करवाया। उक्त जमीन अब ग्राम पंचायत को सौंपी गई है।
 तहसीलदार रायसिंह कुशराम ने बताया कि लगातार सलखनी में शासकीय जमीन पर कब्जा कर उसमें खेती करने की शिकायत मिली थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीपी पटेल चौरई के निर्देशन में तहसीलदार रायसिंह कुशराम, नायब तहसीलदार गीता राहंगडाले, चौकी प्रभारी महेंद्र बघेल कपुरधा एवं तहसील स्टाफ पुलिस स्टाफ द्वारा कारवाई की गई। सलखनी में 25 एकड़ शासकीय भूमि को दबंग लोगों के कब्जे से छुड़ा कर ग्राम पंचायत को सौंपा गया। इस दौरान सीईओ और पंचायत सचिव को कब्जा दिया गया।
कई गांवों में जमीन पर कब्जा-
चौरई और चांद तहसील के अधिकांश गांवों में सैकड़ों एकड़ शासकीय जमीन पर दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसमें चरनोई, खेल मैदान, शासकीय स्कूल व सार्वजनिक उपयोग की जमीन शामिल है। जमीन का पट्टा हासिल करने की नीयत से दबंग परिवार सालों से इन जमीन की जुताई कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा अब इस मामले में सख्त रुख अपनाया जा रहा है।

Created On :   6 Dec 2020 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story