2 कोचिंग क्लासेस पर 25 हजार रुपए जुर्माना, कोविड के नियमों का पालन नहीं

25 thousand rupees fine on 2 coaching classes
2 कोचिंग क्लासेस पर 25 हजार रुपए जुर्माना, कोविड के नियमों का पालन नहीं
कार्रवाई 2 कोचिंग क्लासेस पर 25 हजार रुपए जुर्माना, कोविड के नियमों का पालन नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के नियमों का पालन नहीं करना दो कोचिंग क्लासेस को भारी पड़ा। मनपा के एनडीएस दल ने दोनों कोचिंग क्लासेस संचालकों से 25-25 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। सीताबर्डी परिसर के फार्चून मॉल में बीएस एजुकेशन द एप्टीट्यूट स्कूल और नेहरू नगर जोन अंतर्गत आइडियल कोचिंग क्लासेस पर कार्रवाई की गई। प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर एनडीएस ने 7 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 35 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। धरमपेठ जोन में इंदुयश अपार्टमेंट राम नगर चौक स्थित बिरयानी सेंटर पर 5 हजार रुपए, गांधीबाग जोन अंतर्गत टेलीफोन एक्सचेंज चौक में महेश किराना स्टोर्स, श्याम ट्रेडर्स पर 10 हजार और आशी नगर जोन अंतर्गत कमाल बाजार स्थित ताहूर गारमेंट और मनमोहन किराना शॉप पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। प्रदूषण नियंत्रण कानून अंतर्गत मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के मार्गदर्शन और एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

Created On :   20 Jan 2022 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story