- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 258 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी पास आउट
258 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी पास आउट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, कामठी के चुन्नीलाल परेड ग्राउंड में पासिंग आउट परेड के पश्चात 258 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड का निरीक्षण मेजर जनरल आलोक बेरी, समादेशक, राष्ट्रीय कैडेट कोर अफसर प्रशिक्षण अकादमी कामठी ने किया। वरिष्ठ और कनिष्ठ श्रेणी (आर्मी और नेवी) पाठ्यक्रम में कैडेट प्रशिक्षण अफसर रणविजय सिंह और कैडेट प्रशिक्षण अफसर डॉ. शिन्तो पी. मैथ्यू को डायरेक्टर जनरल बैटन और कमांडेंट गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। कैडेट प्रशिक्षण अफसर हेमंत सिंह ठाकुर और कैडेट प्रशिक्षण अफसर क्रिशन कुमार को कंमाडेंट सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया गया। लेफ्टिनेंट गणेश भट्ट एन एस और कैडेट प्रशिक्षण अफसर डॉ. विनायकन आर. को कंमाडेंट ब्रांज मेडल से पुरस्कृत किया गया। अंतर कंपनी महानिदेशालय बैनर प्रतियोगिता में अर्जुन कंपनी विजेता रही। परेड के कमांडर कैडेट प्रशिक्षण अफसर नन्द कुमार सदाशिव गायकवाड़ रहे। उन्होंने परेड ग्राउंड पर आर्टिलरी रेजिमेंटल सेंटर के बैंड द्वारा "सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' व "कदम-कदम बढ़ाए जा' की धुन पर मार्च कौशल का प्रदर्शन किया। अफसर कैडेटों ने तीन माह के कठोर प्रशिक्षण प्रणाली को पूरा किया, जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण, योग, ड्रिल, व्यक्तित्व विकास और अन्य सैन्य तथा सामाजिक जागृति के विषय, जिसमें आपदा प्रबंधन और उससे संबंधित विषयों में प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे अपने यूनिटों में राष्ट्रीय कैडेट कोर का प्रभावी प्रशिक्षण देने मे समर्थ हों।
Created On :   24 Oct 2021 3:13 PM IST