- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्पोर्ट्स क्लब की आड़ में चला रहे थे...
स्पोर्ट्स क्लब की आड़ में चला रहे थे जुए का अड्डा , 27 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्पोर्ट्स क्लब की आड़ में जुआ अड्डा चला रहे पदाधिकारियों को पुलिस ने पकड़कर कार्रवाई की।पुलिस को मिली जानकारी पर रघुजी नगर स्थित क्रीड़ा मंदिर में छापा मारा गया। पदाधिकारियों समेत 27 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ दबोच लिया गया है। जुआरी नामी व्यक्तियों में से होने से कार्रवाई को प्रभावित करने का भी प्रयास किया गया है। इस बीच जुआरियों में अफरा-तफरी भी मची रही। सक्करदरा थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से नकदी, दो पहिया और चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
रघुजी नगर में फूल सिंह नाइक क्रीड़ा मंदिर एवं मनोरंजन केंद्र है। इसके आरोपी अध्यक्ष राजेश दयारामजी कडु, उपाध्यक्ष राजू चहांदे, सचिव सूर्यकांत चौरसिया, सदस्य दामोधर कुहीकर है। जोन क्र.4 के उपायुक्त नीलेश भरने को गुप्त सूचना मिली थी कि क्रीड़ा मंदिर का सचिव सूर्यकांत चौरसिया और मनोज जैन नामक व्यक्ति मनोरंजन की आड़ में जुआ अड्डे का संचालन करते हैं। इसकी गंभीरता से परिसर को घेर लिया गया। हालांकि क्रीड़ा मंदिर परिसर में सदस्यों के अलावा बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाता है, जो लोग हमेशा जुआ खेलने आते हैं, सिर्फ उन्हें ही प्रवेश दिया जाता है। जिस कारण कार्रवाई के दौरान सादे लिबास में तैनात पुलिस को भी भीतर जाने से रोक दिया गया था। इस बीच पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 27 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपियों में मोनू,जाधव, अरविंद, मनोज, अरुण, पागे, प्रकाश, छोटू, सिद्धार्थ,भिसे, आसिफ, सोनी, राजगुरु, चव्हान, संघर्ष, अतुल सचीन, प्रमोद, मुरली, अविनाश, गजभिये, वसंता आदि व्यक्तियों का भी समावेश है। इनमें से कई लोग नामी व्यापारी भी हैं, जो प्रापर्टी समेत अन्य कारोबार से जुड़े हुए हैं। कुछ नौकरी पेशा भी है।
पानठेले से होता था हाईटेक लेन-देन
क्रीड़ा मंदिर के बाहर ही संपत आमगे नामक व्यक्ति का ताज पान पैलेस है। लाखों रुपए के इस हाईटेक जुए का सारा लेन-देन इसी पानठेले से होता था। दरअसल जो व्यक्ति जुआ खेलने के लिए आता था वह पानठेला चालक संपत के पास रकम जमा करता था और उससे टोकन लेता था। जुआ जीतने वाले व्यक्ति को जुए में जीती रकम भी इसी पानठेले से दी जाती थी। यह सब पुलिस से बचने के लिए किया जाता था।
पुलिस के हाथ पर्ची भी लगी
कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ लेन-देन की पर्ची भी लगी है। जिसमे उधारी समेत ताजा जुए का लेन देन लिखा हुआ है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक कार, चार दाेपहिया वाहन, मोबाइल और नकदी 1 लाख 48 रुपए भी जब्त किए हैं।
Created On :   13 March 2018 1:57 PM IST