27 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर: वीरेंद्र सिंह नागपुर के मनपा आयुक्त

27 IAS Officers Transfer: Virendra Singh Nagpur Municipal Commissioner
27 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर: वीरेंद्र सिंह नागपुर के मनपा आयुक्त
27 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर: वीरेंद्र सिंह नागपुर के मनपा आयुक्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। वीरेंद्र सिंह को नागपुर महानगरपालिका का आयुक्त बनाया गया है जबकि अकोला जिला परिषद के सीईओ के पद पर कैलाश पगारे भेजे गए हैं। सिडको के प्रबंध निदेशक भूषण गंगरानी को बतौर प्रधान सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है। मीरारोड-भायंदर मनपा के आयुक्त पद से हटाए गए बीजी पवार अब जालना के जिलाधिकारी होंगे।     

नागपुर मनपा के आयुक्त बनाए गए 2006 बैच के आईएएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह फिलहाल मुंबई में म्युनिसिपल प्रशासन में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। मुंबई उपनगर के अतिरिक्त जिलाधिकारी कैलाश पगारे को अकोला जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। अब तक एमएमआरडीए की कमान संभाल रहे यूपीएस मदान को अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के पद पर भेजा गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव आरए राजीव को एमएमआरडी के आयुक्त पद पर भेजा गया है जबकि नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन के आयुक्त लोकेश चंद्रा अब सिडको के प्रबंध निदेशक होंगे। 

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक एम शंकरनारायणन को म्युनिसिपल प्रशासन का निदेशक बनाया गया है। मुंबई इमारत मरम्मत व निर्माण बोर्ड के मुख्य अधिकारी सुमंत भंगे को महाराष्ट्र राज्य मत्स्य विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर भेजा गया है। म्हाडा मुंबई के मुख्य अधिकारी एसडी लाखे अब मंत्रालय में वित्त विभाग के संयुक्त सचिव होंगे। जबकि मुंबई उपनगर के जिलाधिकारी दिपेंद्र कुशवाहा को मुंबई म्हाडा का मुख्य अधिकारी बनाया गया है। रत्नागिरी के जिलाधिकारी प्रदीप व्यास अब सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक होंगे। अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त ठाणे सीके ढगे जलगांव मनपा के आयुक्त बनाए गए हैं। व्यास की जगह सुनील चव्हाण को भेजा गया है। 

गोयल परभणी के कलेक्टर
परभणी के जिलाधिकारी पी शिवशंकर को महाराष्ट्र राज्य कोऑपरेटिव आदिवासी विकास निगम (नाशिक) के प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है जबकि गड़चिरोली जिला परिषद के सीईओ शांतनु गोयल परभणी के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। धारणी (अमरावती) के अतिरिक्त जिलाधिकारी विजय राठोड को जिलापरिषद गड़चिरोली का सीईओ बनाया गया है। सेलू (परभणी) के अतिरिक्त जिलाधिकारी राहुल कार्डिले धारणी (अमरावती) के अतिरिक्त जिलाधिकारी के पद पर भेजे गए हैं। महाराष्ट्र पर्यटन निगम (एमटीडीसी) के प्रबंध निदेशक विजय वाघमारे को महाराष्ट्र सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर भेजा गया है। दरअसल वाघमारे और राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के बीच शीतयुद्ध चल रहा था। जिसकी वजह से मंत्री रावल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से वाघमारे को हटाने की मांग की थी। 

Created On :   3 May 2018 12:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story