गहलोत और पायलट सहित राजस्थान के 28 कांग्रेसी संभालेंगे महाराष्ट्र में चुनावी मोर्चा

28 congress leaders of Rajasthan will take charge in Maharashtra including Gehlot and Pilot
गहलोत और पायलट सहित राजस्थान के 28 कांग्रेसी संभालेंगे महाराष्ट्र में चुनावी मोर्चा
गहलोत और पायलट सहित राजस्थान के 28 कांग्रेसी संभालेंगे महाराष्ट्र में चुनावी मोर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी हवा बनाने के लिए राजस्थान के दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है। प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तो महाराष्ट्र पहुंचेंगे ही, साथ ही प्रदेश के 28 कांग्रेसी नेताओं को भी मुंबई की विभिन्न विधानसभा सीटों पर दायित्व संभालने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पार्टी महासचिव अविनाश पांडे की सिफारिश पर राजस्थान के नेताओं को महाराष्ट्र में चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। यह हालत तब है जब राजस्थान के नेताओं को पड़ोस के चुनावी राज्य हरियाणा मंे भी ड़यूटी लगी है। कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट अगले सप्ताह महाराष्ट्र का चुनावी दौरा करेंगे। राजस्थान के कांग्रेसी नेताअेां को विशेष रूप से मुंंबई में चुनावी जिम्मेदारी दी गई है। इसका एक बड़ा कारण राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे का मुंबई क्षेत्र का चुनाव प्रभारी होना है।   

नौ विधायक व एक मंत्री को मिला मुंबई में जिम्मा  

सूत्र बताते हैं कि मुंबई की जिन 28 विधानसभा सीटों पर राजस्थान के नेताअेां को लगाया गया है उनमंे नौ विधायक और एक मंत्री भंवर सिंह भाटी का नाम शामिल है। मंत्री भाटी को गोरेगांव सीट पर पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार विधायक मनोज रावत को दहीसर, विधायक सुरेश मोदी को भांडुप पश्चिम, विधायक जगदीश जांगिड़ को चारकोप, विधायक अमित चाचाण को मलाड, विधायक महेन्द्रजीत मालवीय को अंधेरी पश्चिम, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को अंधेरी पूर्व, रामलाल जाट को घाटकोपर, गोपाल मीणा को बेन्द्रे ईस्ट, मुरारीलाल मीणा को सियो कोलीवाड़ा, भरत मेघवाल को बोरीवली, रफीक मंडेलिया को मुलुंड, रतन देवासी को जोगेश्वरी पूर्व, रामपाल शर्मा को कांदिवली पूर्व, के बुधवाली को वर्सोवा, नीरज डांगी को विलेपार्ले, पंकज मेहता को चांदिवली, के के हरितवाल को घाटकोपर पूर्व, कान सिंह राठौड़ को चेंबूर, भगवान सहाय को बेन्द्रे वेस्ट, मनीष यादव को धारावी, अरूण कुमावत को वडाला, केवल गुलेच्छा को माहिम, विचार व्यास को शिवड़ी, रूपेश कांत को बायकुल्ला, विजय गर्ग को मालाबार हिल और पंकज शर्मा को मुंबादेवी विधानसभा सीट का दायित्व सौंपा गया है।

Created On :   10 Oct 2019 2:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story