- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘स्वच्छता एप’ का कमाल, पौने दो माह...
‘स्वच्छता एप’ का कमाल, पौने दो माह में 29 हजार लोग हुए एड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छ भारत मिशन की रेस में बीते वर्ष नागपुर मनपा पिछड़ कर 137वें पायदान पर जा पहुंची थी। इसके पीछे दरअसल स्वच्छता एप का डाउनलोड न होना माना जा रहा था। आलम यह है कि अक्टूबर 2017 तक स्वच्छता एप डाउनलोड की स्थिति शहर में 3000 के आंकड़े को पार नहीं कर पाई थी। मनपा प्रशासन ने अब इस ओर ध्यान देकर अधिकारियों को घूम-घूम कर नागरिकों के स्मार्ट फोन में एप्लिकेशन डाउनलोड करने का लक्ष्य दिया है। परिणामस्वरूप अकेले पौने दो माह में तकरीबन 29 हजार स्वच्छता एप डाउनलोड हो चुके हैं। हालांकि स्वच्छता एप डाउनलोड करने के लिए सरकार की ओर से 55 हजार एप डाउनलोड का लक्ष्य दिया गया है, जिसके मुकाबले अब तक शहर में 32 हजार एप डाउनलोड किए जा चुके हैं। 31 दिसंबर तक मनपा को 23 हजार एप्लिकेशन डाउनलोड कराने हैं, जो बहुत बड़ा लक्ष्य है। लक्ष्य को पाने के लिए मनपा अधिकारियों में विशेष तौर से स्वास्थ्य विभाग को अधिक मेहनत करनी पड़ रही है। अभियान को सफल बनाने के िलए विशेष तौर पर 6 ब्रांड एम्बेसडरों की नियुक्ति की गई है। प्रशासन समेत ब्रांड एम्बेसडर इसके प्रचार-प्रसार के लिए स्कूल-कॉलेजों से लेकर सरकारी कार्यालयों और समारोह आदि में भी जाने से नहीं चूक रहे हैं। क्या है स्वच्छता एप
स्वच्छता एप स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर शहर में रहने वाला कोई भी नागरिक अपने आस-पड़ोस या कहीं भी दिखाई देने वाले कचरे और गंदगी की फोटो लेकर अपलोड करेगा। अपलोड की गई फोटो की शिकायत के आधार पर 24 घंटे के भीतर प्रशासन द्वारा प्रतिसाद देकर साफ-सफाई की गारंटी देने के लिए मजबूर हो जाती है। हालांकि पूरे अभियान की देख-रेख करने वाली टीम अपलोड की गई फोटो, जो शिकायत प्रमाण भी होता है को देखकर कार्रवाई के लिए स्वीकार या अस्वीकार करती है। शिकायत पर कार्रवाई की गई या नहीं इसकी निगरानी स्थानीय व केंद्र सरकार स्तर पर भी की जाती है अंक विभाजन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की रेस में इतने कम समय में एप डाउनलोड को लेकर नागपुर की स्थिति 16वें पायदान पर आ पहुंची है। इस सर्वेक्षण के लिए स्थानीय निकाय के लिए कुल 4000 अंक में से 1400 अंक (35 प्रतिशत) नागरिकों की प्रतिक्रिया पर आधारित है। यह प्रतिक्रिया केंद्र से आई टीम जुटाती है। संभवत: नागपुर में यह दौरा जनवरी माह में होने का अनुमान है। वहीं सीधे आकलन से 1200 अर्थात 30 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे। सेवा स्तर की प्रगति को लेकर 1400 अर्थात 35 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे। इस सेवा स्तर की श्रेणी पर मनपा पूरा ध्यान केंद्रित किए हुए है। इस श्रेणी में घन कचरा व्यवस्थापन व संकलन के लिए 420 अंक, घन कचरा प्रक्रिया के लिए 350 अंक, खुले में शौच की स्थिति को लेकर 420 अंक, सूचना शिक्षा और संवाद के लिए 70, क्षमता निर्माण के लिए 70 व कुछ आविष्कारों के लिए 70 अंक दिए गए हैं। अधिक से अधिक डाउनलोड कर मनपा इन सारी स्थितियों को ज्यादा से ज्यादा सुधारना चाहती है। कैसे करें डाउनलोड
प्लेस्टोर या एप स्टोर में जाकर- सिलेक्ट अर्थात चयन-इंस्टाल-खोले-भाषा-मोबाइल नंबर डालें- मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी पार्सवर्ड को डालें-एड को दबाएं-लोकेशन को चुनें।
Created On :   25 Dec 2017 3:15 PM IST