LED लाइट से रोशन होंगे नागपुर के 29 गांव

29 villages of Nagpur will be illuminated by LED lights
LED लाइट से रोशन होंगे नागपुर के 29 गांव
LED लाइट से रोशन होंगे नागपुर के 29 गांव

डिजिटल डेस्क,नागपुर. राज्य में ऊर्जा संवर्धन नीति के तहत नागपुर जिले के 29 और चंद्रपुर के 26 गावों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए उर्जा विभाग ने प्रशासकीय मान्यता दे दी है। नागपुर जिले के कोराडी, महादुला, मौदा, कामठी, हुडकेश्वर, नरसाला, खरबी बहादुरा, गोन्हीसीम, येरखेडा, रनाला, कामठी-कलमना रोड, बेसा, बेलतरोडी, भिलगांव, अजनी, गादा, नेरी, गुमथला, कापसी, दौंडा, भुगाव, माथनी, कोदामेढी, धानला, पिंपला, घोगली, मसाल टोला व खात को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

Created On :   8 July 2017 12:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story