देसी कट्टा लेकर डाका डालने निकले 3 आरोपी गिरफ्तार

3 accused arrested during to plan stealing with gun, arrested
देसी कट्टा लेकर डाका डालने निकले 3 आरोपी गिरफ्तार
देसी कट्टा लेकर डाका डालने निकले 3 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देसी कट्टा लेकर डकैती के लिए निकले बदमाशों के एक गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस को चकमा देकर तीन आरोपी भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम भोजराज उर्फ वसीम खान तिजाऊ सरपा  (19) भैसरा ,डोंगरगढ जिला राजनांदगाव छत्तीसगढ, वैभव सतीश दुबे (22) प्लॉट नं. 3, प्रीति सोसाइटी ओमनगर, कोराडी नागपुर और सिमोन सोनू गैब्रिएल (19) संतोषीमाता वॉर्ड, हनुमान मंदिर के पास, बल्लारशहा जिला चंद्रपुर निवासी है। आरोपी भोजराज और सिमोन शंभुनगर, कोराडी नागपुर में किराए के कमरे में रहते थे। इन तीनों आरोपियों को मानकापुर पुलिस दल ने घेराबंदी डालकर गिरफ्तार किया। इन तीनों आरोपियों के साथी सिमोन नेल्सन, ओम उर्फ लल्ला आैर निलेश उर्फ लंघडी  शंभूनगर, कोराडी नागपुर निवासी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इन आरोपियों से करीब 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 22 सितंबर को बदमाशों का एक गिरोह डकैती की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर जाने की फिराक में बैठे थे। इन बदमाशों के पास देसी कट्टा था। इस बारे में मानकापुर पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलने पर मानकापुर पुलिस ने इंदिरामातानगर झोपडपट्टी के पीछे रेलवे पुल के पास नागपुर- दिल्ली रेलवे मार्ग पर पटरी के किनारे बैठे बदमाशों के गिरोह को धरदबोचने के लिए घेराबंदी की। अंधेरे के कारण पुलिस को तीन बदमाश चकमा देकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने आरोपी भोजराज उर्फ वसीम खान तिजाऊ सरपा  , वैभव सतीश दुबे और सिमोन सोनू गैब्रिएल को धरदबोचा। आरोपियों का यह गिरोह देसी कट्टा लेकर लूटपाट करने निकलने वाले थे उसी समय पुलिस ने वहां पहुंचकर उक्त तीनों आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों के इस गिरोह से एक देसीकट्टा (कीमत करीब 25 हजार रुपए), एक चाकू (500 रुपए), दोपहिया वाहन क्रमांक एम एच 49 - टी 4594 (30 हजार रुपए), एक देशीकट्टा चेंबर में राउंड (करीब 25 हजार रुपए) जब्त किया है। इस प्रकरण में पुलिसकर्मी ज्ञानेश्वर नारायणराव शेंडे की सूचना पर मानकापुर पुलिस ने उक्त आरोपियों पर डकैती डालने का प्रयास व हथियार प्रतिबंधक धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एमआईडी मेें मकान का ताला तोड़कर 1.45 लाख रुपए का माल चुराया

उधर एक बंद मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर आलमारी में रखे गहने सहित करीब 1 लाख 45 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। घटना एमआईडीसी क्षेत्र में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार एमआईडीसी क्षेत्र में प्लॉट नं. 65, राजगृहनगर, हिंगणा रोड, नागपुर निवासी वासुदेव पांडूरंग जुगनाके (63) गत 21-22 सितंबर के दरमियान मकान काे ताला लगाकर परिवार के साथ काटोल गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर उनके मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसा। चोर ने बेडरुम में रखी लकडी की आलमारी से सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया। 22 सितंबर को जब वासुदेव जुगनाके घर वापस लौटे तब उन्हें घर में चोरी की बात पता चली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद एमआईडीसी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने वासुदेव की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   
 

Created On :   23 Sept 2019 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story