- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 3 arrested for killing the elderly in the intention of robbing
दैनिक भास्कर हिंदी: लूट के इरादे से बुजुर्ग की हत्या करनेवाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दूसरे मामले में भाजपा नेता के घर हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बोरिवली इलाके में 70 साल के बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक पूर्व नौकर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लूटपाट के लिए पहुंचे आरोपियों को घर में मोटी रकम मिलने की उम्मीद थी लेकिन उनके हाथ सिर्फ 10 हजार रुपए लगे। मुख्य आरोपी को पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है।
बोरीवली इलाके में 18 अप्रैल को वामन जोशी नाम के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी। वारदात के वक्त जोशी घर में अकेले थे। हत्या के बाद घर में लूटपाट भी की गई थी। छानबीन में जुटी पुलिस को घर में किसी के जबरन दाखिल होने के सबूत नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने जान पहचान के लोगों के बारे में जानकारी इकठ्ठा करनी शुरू की। पुलिस को पता चला कि जोशी परिवार की एक दुकान है। पुलिस ने यहां काम कर रहे और काम कर चुके सभी नौकरों की जानकारियां इकठ्ठा की। छानबीन में पता चला कि दुकान पर काम कर चुका महेश चंद्र गौडा अपने कर्नाटक स्थित मूल गांव चला गया है लेकिन वारदात के दिन उसका मोबाइल मुंबई में सक्रिय था। इसके बाद पुलिस ने गौड़ा से जुड़ी जानकारी इकठ्ठा की तो संदेह बढ़ गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड में गौडा का साथ देने वाले अनिल कुमार गौडा और किरण कुमार गौडा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीनियर इंस्पेक्टर लक्ष्मण डुंबरे ने बताया कि आरोपियों को पता था कि जोशी किस वक्त घर में अकेले रहते हैं। गौडा को उम्मीद थी कि घर में काफी संपत्ति होगी। इसीलिए उसने हत्या और लूटपाट की साजिश रची लेकिन उसके हाथ सिर्फ 10 हजार रुपए लगे।
पत्नी की हत्या कर फरार पति दिल्ली से हुअ गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में वडाला पुलिस ने पत्नी की हत्या कर फरार फजुल रहमान कुरैशी नाम के आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। कुरैशी ने बीते शनिवार पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते अपनी दूसरी पत्नी रीता जैस्वार की हत्या कर दी थी। वारदात के समय रीता अपनी मां के घर आई थी। सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र शेलके ने बताया कि आरोपी को दिल्ली के चांदबाग भजनपुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
भाजपा के उपाध्यक्ष के घर से 76 हजार का सजावटी समान चोरी
उधर महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष प्रसाद लाड के घर से 76 हजार रुपए कीमत का सजावटी सामान चोरी हो गया है। मामले में माटुंगा पुलिस स्टेशन मे शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी लगा है जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।लाड माटुंगा के भाऊदाजी रोड इलाके में रहते हैं। उनके यहां बतौर सुरक्षारक्षक तैनात विशाल जावले ने चोरी की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के मुताबिक घर में सोने की परत चढ़ा हुआ एक पीतल का सजावटी सामान रखा हुआ था लेकिन उसे किसी ने चुरा लिया। घर में साफसफाई का काम करने वाली महिला से पूछताछ की गई तो उसने मामले से अनभिज्ञता जताई। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने घर के पिछले हिस्से में लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो उसमें एक संदिग्ध नजर आया। तस्वीरों में नजर आ रहा शख्स रात सवा तीन बजे के करीब दीवार फांदकर अंदर आया उसने कैमरे पर कपड़ा डाल दिया। थोड़ी देर बाद वह सीसीटीवी से कपड़ा उतारकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है। सीनियर इंस्पेक्टर भरत भोइटे ने चोरी की शिकायत दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 138 अंक की गिरावट, निफ्टी 16,200 के करीब बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज (18 मई 2022, बुधवार) दलाल स्ट्रीट में तेजड़िये एवं मंदड़ियों के मध्य प्रभुत्व का भीषण संघर्ष देखने को मिला तथा इसके बीच देश का शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों यानी कि 0.20 % की हानि के साथ 54208.53 पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 19 अंक गिरावट के साथ 16240.30 के स्तर पर समाप्ति दी।
प्रारंभिक बढ़त गवां बैंक निफ्टी भी 138 अंक टूट 34163.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप एवं स्माल कैप आधे प्रतिशत की आरंभिक बढ़त के पश्चात सतही बंद हुए। क्षेत्र विशेष में निफ्टी फार्मा एवं एफएमसीजी दोनों ने तेजी में क्रमशः एक एक प्रतिशत का योगदान दिया। निफ्टी रियलिटी, निफ्टी पीएसई में क्रमशः 1.75% तथा 1.73 ℅ की हानि रही।
निफ्टी के शेयरों में प्रमुख बढ़त टाटा कन्ज़्यूमर, सिप्ला एवं अडानी पोर्ट में देखी गयी। पावर ग्रिड,बीपीसीएल एवं टेक महिंद्रा में प्रमुख गिरावट रही। दैनिक चार्ट में निफ्टी बियरिश कैंडल बना बंद हुआ।हालांकि पूरे दिन के दौरान निफ्टी 16200 के स्तर की रक्षा में सफल रहा।
कल साप्ताहिक कटान के दिन निफ्टी में तीव्र उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। ट्रेन्ड के विरुद्ध ट्रेड करना लघु अवधि के ट्रेडर्स के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकता है। वॉल्यूम अध्ययन के आधार पर 16100 तथा 16100 तात्कालिक सपोर्ट हो सकते हैं। दैनिक समयावधि आधार में एमएसीडी तथा आरएसआई अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समय चक्र संभावना के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि निफ्टी 27 मई तक अत्याधिक उतार चढ़ाव देख सकता है। बोलिंगर बैंड आने वाले दिनों में निफ्टी के 16650 स्तर के एक शक्तिशाली बाधा होने का संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33400 एवं रेसिस्टेन्स 35000 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 230.63 अंक ऊपर 54549.10 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक ऊपर 16325.60 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: रोहित शेखर की हत्या के आरोप में पत्नी अपूर्वा शुक्ला गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: सट्टा पट्टी लिखते सटोरिये गिरफ्तार, 80760 रुपए बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: अहमदनगर के एक मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास, पुणे में चुनाव अधिकारी पर शिकंजा
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार - पीड़ितों में नागपुर की भी एक लड़की
दैनिक भास्कर हिंदी: 75 किलो विस्फोटक के साथ 3 गिरफ्तार, 2 बाइक भी जब्त