- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो अंतरराज्यीय चेन स्नैचर सहित 3...
दो अंतरराज्यीय चेन स्नैचर सहित 3 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. चोरी की एक्टिवा बिना नंबर प्लेट के लेकर घूमने निकले एक अंतरराज्यीय चेन स्नैचर को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी आकाश गुडधे के गिरफ्तार होते ही पता चला कि वह अंतरराज्यीय चेन स्नैचर है। वह अपने दो साथियों के साथ नागपुर में वारदातों को अंजाम देते थे। उसके बाद माल बेचकर पैसे बाद में आपस में बांट लिया करते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लाॅट नं. 102 अंबानगर , वृदावन लाॅन के पास नागपुर निवासी नंदा चंद्रशेखर गुमगांवकर (45) ने अजनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 24 जून को वह अपनी मदर डेयरी नामक दुकान पर बैठी थी। इस दौरान आरोपी आकाश राजेंद्र गुडधे (30) कठपुतली कॉलोनी पांडव नगर नई दिल्ली निवासी ने झपट्टा मारकर उनके सोने के हार का आधा टुकड़ा छीनकर ले गया। अजनी पुलिस ने मामला दर्ज किया।
मामले की जांच अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 4 ने भी शुरू की। इस बीच यूनिट को पता चला कि एक युवक बिना नंबर प्लेट की दोपहिया लेकर रामटेकेनगर टोली रोड पर घूम रहा है। दस्ते ने वहां पहुंचकर कर एक्टिवा (एमएच 49 जेड 6128) चालक को रोका। इस एक्टिवा पर पीछे में नंबर प्लेट नहीं थी। वाहन के दस्तावेज मांगने पर अाकाश आनाकानी करने लगा। उसने पुलिस को बताया कि वह मूलत: नई दिल्ली का रहने वाला है। वह नागपुर में रामेश्वरी रिंग रोड शताब्दी नगर में प्लाट नंबर 25, चर्च के पास रहता है। आकाश ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त सुरेंद्र अजाबराव थोरात (27)नई दिल्ली निवासी घटना के समय पहरेदारी करने का काम करता था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दिनेश पन्नालाल मानकर (38) रामेश्वरी रिंग रोड, शताब्दी नगर निवासी को बेचने के लिए देते थे। माल बेचने पर जो पैसे मिलते थे, वे आपस में बांट लिया करते थे। आरोपियों ने बता दिया कि 8-9 दिन पहले सुयोगनगर गार्डन के पास एक्टिवा चोरी भी की है। एक्टिवा चोरी की शिकायत अजनी थाने में दर्ज है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से एक्टिवा सहित 39 हजार रुपए का माल जब्त किया है। तीनों आरोपियों को अजनी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यूनिट 4 ने कार्रवाई की।
Created On :   26 Jun 2022 7:05 PM IST