सहारा प्रमुख सुब्रत राय पर 3 मामले दर्ज , सात आरोपी और बने

3 cases registered against Sahara chief Subrata Rai, seven more accused
सहारा प्रमुख सुब्रत राय पर 3 मामले दर्ज , सात आरोपी और बने
ईओडब्ल्यू में 32 निवेशकों की शिकायत पर हुई एफआईआर सहारा प्रमुख सुब्रत राय पर 3 मामले दर्ज , सात आरोपी और बने

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सहारा कंपनी में 32 निवेशकों के 38 लाख रुपये हड़पे जाने की निवेशकों की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय समेत 8 लोगों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। निवेशकों में रांझी, गोरखपुर व कटनी के निवेशकोंं द्वारा कंपनी में निवेश करने व उनकी राशि हड़पी जाने की शिकायतों की जाँच के बाद मुख्यालय से अनुमति मिलने पर प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू की गयी है। इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सहारा इंडिया की रांझी शाखा के 16 निवेशकों द्वारा कंपनी में किए गये निवेश की रकम की परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी निवेशकों को कंपनी से पैसे नहीं दिए जा रहे थे। उनके 16 लाख 42 हजार, इसी तरह गोरखपुर शाखा के 12 निवेशकों की कुल रकम 19 लाख 69 हजार व कटनी के 4 निवेशकों की 2 लाख 24 हजार की राशि कंपनी द्वारा नहीं दिए जाने की शिकायत की गयी थी। शिकायतों की जाँच में कुल 32 निवेशकों के करीब 38 लाख रुपये कपंनी द्वारा हड़पा जाना पाए जाने पर सहारा प्रमुख सुब्रत राय के आलावा शाखा प्रबंधकों व एजेंटों के खिलाफ मामले दर्ज किए गये हैं।
 

Created On :   3 Sept 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story