नहर में गिरे 3 चीतल, वन विभाग ने बचाई जान -खमरिया बीज निगम के पास घटना

3 chital fell in the canal, forest department saved lives and incident near the seed seed corporation
नहर में गिरे 3 चीतल, वन विभाग ने बचाई जान -खमरिया बीज निगम के पास घटना
नहर में गिरे 3 चीतल, वन विभाग ने बचाई जान -खमरिया बीज निगम के पास घटना

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  खमरिया बीज निगम गोदाम के समीप नहर में रविवार की दोपहर करीब 3 बजे जंगल से भटककर आए तीन चीतल गिर गए। तीनों चीतल अलग-अलग जगहों पर गिरे थे, कुछ देर तक तो तीनों पानी में तैरकर बाहर आने का प्रयास करते रहे। और थक जाने के कारण तीनों की जान खतरे में पड़ गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम वहाँ पहुँची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों चीतलों को नहर से बाहर निकालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि खमरिया से लगे जंगलों में चीतलों की संख्या काफी है, ऐसा अनुमान है कि जंगल से भटकने के कारण तीनों नहर के पास पहुँचे  होंगे और दहशत में गिर गए होंगे। 
घोड़ा पछाड़ की दहशत 
रछाई स्थित िसन्हा इंडस्ट्री में रविवार की दोपहर 10 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ साँप घुस गया, जिसे देखकर वहाँ काम करने वाले कर्मचारी दहशत में आ गए। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर सर्प िवशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा वहाँ पहुँचे और साँप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इसी तरह रांझी बंगाली कॉलोनी िनवासी अशोक बाजपेयी के घर में गुहेरा घुस गया, जिसे हरेन्द्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
 

 

Created On :   16 March 2020 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story