रेत का अवैध परिवहन कर रहे 3 हाईवा एवं 1 टैक्टर जप्त

3 highways and 1 tractor confiscated illegally transporting sand
रेत का अवैध परिवहन कर रहे 3 हाईवा एवं 1 टैक्टर जप्त
रेत का अवैध परिवहन कर रहे 3 हाईवा एवं 1 टैक्टर जप्त

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना प्रभारी बेलखेडा निरूपा पाण्डे ने बताया कि दौरान गश्त के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गौरा घाट नर्मदा नदी मे अवैध रेत का उत्खनन कर हाईवा में भरी जा रही है, सूचना पर दबिश दी गयी, पीले रंग के हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 3704 में मजदूरों द्वारा रेत भरी जा रही थी, पुलिस को देखकर ड्राईवर एवं मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, ।  इसी प्रकार गौरा घाट से एक पीले रंग का हाईवा जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एचबी 5588 है रेत भरकर आ रहा था, जिसे रोककर चालक सतेन्द्र ठाकुर से रायल्टी के सम्बंध मे पूछताछ की गयी, जो किसी भी प्रकार की कोई रॉयल्टी न होना बताया, ।
एक और अन्य मामले में  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 3806 गौरा घाट से रेत भरकर मनकेडी की ओर आ रहा है, ग्राम झुरई पिपरिया में मुखबिर के बताये नम्बर के हाईवा को रोककर चैक किया जिसमे रेत भरी हुई थी, चालक अरविंद सिंह गौड उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम धनेटा पाटन ने उक्त हाईवा अर्जुन सिंह लोधी का होना बताते हुये पास मे कोई रॉयल्टी न होना बताया । इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर झलोन मे दबिश देते हुये टैक्टर क्रमांक एमपी 20 एए 8981 को रोका गया, टैक्टर का चालक टैक्टर छोडकर भाग गया, टैक्टर की ट्राली मे रेत भरी हुई थी, । उपरोक्त तीनों हाईवा एवं ट्रैक्टर को जप्त करते हुये सुरक्षार्थ थाना बेलखेडा मे खडा करवाया गया है। अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजा गया है।  
 

Created On :   17 Feb 2020 9:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story