3 लाख रूपये के गांजा के साथ 3 महिलाओं सहित एवं 5 आरोपी गिरफ्तार 

3 lakh men and 5 accused arrested with a hemp of Rs 3 lakh
 3 लाख रूपये के गांजा के साथ 3 महिलाओं सहित एवं 5 आरोपी गिरफ्तार 
 3 लाख रूपये के गांजा के साथ 3 महिलाओं सहित एवं 5 आरोपी गिरफ्तार 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने थाना गोराबाजार एवं गौर चौकी क्षेत्र में गांजे की तस्करी में लिप्त 3 महिलाओं सहित 5 आरोपियों को 28 किलो 600 ग्राम गांजा  के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।   गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रूपये है ।पुलिस के अनुसारथाना गोराबाजार में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कि बिलहरी के खंदारी पुलिया के पास दो व्यक्ति एवं 1 महिला अपने पास बैंग में गांजा लेकर कहीं बाहर से आये हैं और बेचने की फिराक में हैं । दोनो व्यक्ति नीले रंग की शर्ट पहने है एवं महिला साड़ी के ऊपर सफेद रंग की चुनरी ओढ़े हैं । 
घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
 सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ 2 व्यक्ति एवं 1 महिला जो अपने-अपने हाथों में एक-एक बैग  लिये हुये थे खडे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, तीनों से नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमश: 1.नन्हे चौधरी पिता विश्राम चौधरी उम्र 51 वर्ष निवासी कंचनपुर आधारताल 2-भागचंद चौधरी पिता नन्कूराम चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी कजरवारा थाना गोराबाजार 3. सलमा बेगम पति स्व0 इकबाल उम्र 45 वर्ष निवासी आनंद नगर थाना आधारताल बताये। जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी, तीनों अपने अपने बैगो में मादक पदार्थ गांजा रखे मिले,  जो तौल करने पर नन्हे चौधरी के पास से 07 किलोग्राम  भागचंद चौधरी  के पास 05 किलोग्राम एवं सलमा बेगम के पास 03 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया इस प्रकार तीनों  आरोपियो के कब्जे से 15 किलो 600 ग्राम कीमती करीबन 1 लाख 50 हजार रूपये का गांजा जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।  
 

Created On :   4 Oct 2019 9:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story