- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो भाइयों सहित तीन नाबालिग संदिग्ध...
दो भाइयों सहित तीन नाबालिग संदिग्ध स्थिति में हुए गायब
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो भाइयों सहित तीन नाबालिग संदिग्ध स्थिति में गायब हो गए। सर्वोच्च अदालत के दिशा-निर्देशों के तहत प्रकरणों को इमामवाड़ा और कोतवाली थाने में सोमवार को अपहरण की श्रेणी में दर्ज िकया गया है। इंदिरा नगर िनवासी जयमाला रामदास मोटघरे (46) की बड़ी बहन और भाई का लड़का वेदांत (14) और विशरुत (13) सोमवार की सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बीच में संदिग्ध स्थिति में गायब हो गए। सभी रिश्तेदार, परिचित और िमत्र परिवार की ओर उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं िमला, जिससे मामला थाने गया। उनका अपहरण िकए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। बच्चों की आयु कम होने से सर्वोच्च अदालत के दिशा-निर्देाशों के तहत अपहरण की श्रेणी में प्रकरण दर्ज िकया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र की भी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की भी इसी तरह गायब हो गई।
Created On :   5 Jan 2022 5:26 PM IST