- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आसमान से गिरी गाज, युवती समेत दो की...
आसमान से गिरी गाज, युवती समेत दो की मौत, मवेशी भी आए चपेट में

डिजिटल डेस्क, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा। तेज बारिश के साथ आसमान से गिरी गाज ने जुन्नारदेव के दो गांवों में दो लोगों की जान ले ली। वहीं बिजली की चपेट में आने से युवती झुलस गई है। इसके अलावा बटकाखापा थाना क्षेत्र के ग्राम चम्पाखेड़ा में कोठे पर गिरी बिजली में तीन मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में प्रकरण दर्ज किया है।
महुए के पेड़ पर गिरी बिजली, किसान मृत
दोपहर खेत में बोनी करा रहा बिलावरखुर्द निवासी किसान 40 वर्षीय निर्मल शाह उईके आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खेत में काम करते वक्त अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने निर्मल महुए के पेड़ के नीचे छिप गए। इसी बीच पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से निर्मल की मौत हो गई।
पानी लेने जा रही युवती पर गिरी बिजली
घर से पानी लेने निकली युवती पर आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय शर्मिला नागवंशी बीती शाम पानी लेने जा रही थी। इसी बीच तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से शर्मिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसके साथ मौजूद एक अन्य युवती बिजली की चपेट में आकर झुलस गई है।
कोठे पर गिरी बिजली, तीन मवेशी मृत
बटकाखापा थाना क्षेत्र के ग्राम चम्पाखेड़ा में तेज बारिश के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। चम्पाखेड़ा निवासी किसान सूलचंद पिता सिजन अहके ने पुलिस को शिकायत में बताया कि दोपहर मवेशियों के कोठे पर आकाशीय बिजली गिरी। कोठे में बंधे तीन मवेशियों की मौत हो गई।
गाज गिरने से तीन बकरियों की मौत- फोटो परासिया से
आकाशीय बिजली गिरने से चावलपानी के चेतूढाना के छोटे लाल कोमल उइके के खेत में चर रही तीन बकरियों की मौत हो गई। वहीं एक बकरी घायल हो गई है। तेज बारिश से बचने बकरियों का झुंड महुए के पेड़ के नीचे आ गया। इसी बीच पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से तीन बकरियों की मौत हो गई।
Created On :   25 Jun 2018 1:12 PM IST