कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट्स ने योग से UGC NET एग्जाम में मारी बाजी

3 students of Kavi Kulguru Kalidas Sanskrit University passed UGC NET Yoga
कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट्स ने योग से UGC NET एग्जाम में मारी बाजी
कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट्स ने योग से UGC NET एग्जाम में मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। योग में भी लड़कियाें ने लड़कों से अव्वल प्रदर्शन किया है। कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन केंद्र के तीन स्टूडेंट्स योग से यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें दो छात्राएं सुनीता वधावन, स्नेहल तिड़के और छात्र अतुल गालेराव शामिल हैं। छात्र से ज्यादा मार्क्स दोनों छात्राओं के हैं। 

तीनों स्टूडेंट्स विगत 8 जुलाई को आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों को अप्रैल से मई माह तक रामटेक स्थित मुख्यालय परिसर में मार्गदर्शन दिया गया था। इसके लिए डॉ. रोशन अलोणे, डॉ. दीपक कापडे, सुमित कठाले ने विशेष सहयोग किया। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में योग विषय को दो वर्ष पूर्व ही शुरू किया गया है।

भंडारा से रोज करती थी आना-जाना  
यूजीसी नेट परीक्षा में योग विषय को पहले प्रयास में पास करने लेने वाली स्नेहल का कहना है कि वह राेज भंडारा से आना-जाना करती थी। परीक्षा पास करने का जुनून था। मुझे 300 में से 186 अंक (62 प्रतिशत) प्राप्त हुए। यूनिवर्सिटी से मार्गदर्शन शिविर में हिस्सा लिया और स्वयं भी तैयारी की। कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त होती है। अभी मैं तीसरे सेमिस्टर में हूं। 

योग सिखाती हूं 
सुनीता वधावन ने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा में योग विषय को चुनने का कारण योग से जुड़ाव रहा है। मैं कई वर्ष से योग ट्रेनर हूं और योग देश-विदेश में सिखाती हूं। इसी वर्ष योग में एम.ए पूरा की हूं और इसी वर्ष मैंने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर ली है। मेरे 63 प्रतिशत मार्क्स हैं। अब पीएचडी करूंगी।

सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया  
अतुल गालेराव ने कहा कि योग के माध्यम से कई तरह की सोशल एक्टिविटी में हिस्सा भी लिया है। योग के प्रति नैसर्गिक झुकाव है, इसलिए योग में एम.ए किया उसके बाद यूजीसी नेट परीक्षा दी। यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ है। मुझे 55 प्रतिशत अंक मिले हैं।

महाराष्ट्र की पहली यूनिवर्सिटी, जहां योग शास्त्र में एम.ए विषय
महाराष्ट्र की पहली यूनिवर्सिटी है कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय जिसमें योगशास्त्र विषय में एम.ए शुरू किया गया है। इसे 2007-2008 में शुरू किया गया था। हमारे यहां योग के कई कोर्स हैं। हमारा कोर्स ट्रेडिशनल कोर्स है। यूजीसी में हमने ही पाठ्यक्रम तैयार किया है।
(डॉ. कपालिनी अगस्ती, एचओडी, भारतीय दर्शन विभाग, कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी)

Created On :   3 Aug 2018 5:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story