- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महंगी शराब पीने वाले 3 चोर पकड़ाए,...
महंगी शराब पीने वाले 3 चोर पकड़ाए, कारोबारी के घर में चोरी का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जरीपटका इलाके में एक कारोबारी के घर से महंगी शराब, चांदी गहने और विदेशी मुद्रा सहित 1.12 लाख रुपए की चोरी का पर्दाफाश हो गया। जरीपटका पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को शराब की चुस्कियां लेते समय धरदबोचा। वरिष्ठ थानेदार संतोष बकाल के मार्गदर्शन में हवलदार बिंदाने ने सहयोगियों के साथ कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार विश्वास नगर निवासी विकास कन्हैयालाल हिराणी (41) के घर में 9 अगस्त से 7 सितंबर के दौरान चोरी हुई। घटना के समय विकास हिराणी परिवार के साथ बाहर गए थे। इस दौरान मौका पाकर आरोपी निखलेश उर्फ निखलेंद्र मिश्रा (24), अरूण कैलास आवले (31), इंदिरा नगर और आकाश उर्फ बस्तार वरठी (22), भीम सेना झाेपड़पट्टी निवासी ने चोरी की। तीनों मकान के मुख्य दरवाजे की कडी कुंड़ी तोड़कर बेडरूम में घुसे। आलमारी से चांदी के गहने, महंगी शराब की 20 बोतलें और विदेशी मुद्रा चुराकर ले गए। तीनों चोर रोज शराब की चुस्कियां ले रहे थे। इस बारे में गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी निखिलेश, अरुण और आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो तीनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि, उन्होंने विकास के घर में चोरी की। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   11 Sept 2022 6:02 PM IST