धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर दीक्षा भूमि में कार्यक्रम, 3 हजार अनुयायियों ने ली बौध धम्म दीक्षा

3 thousand followers in Nagpur took the Buddhist dhamma initiation
धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर दीक्षा भूमि में कार्यक्रम, 3 हजार अनुयायियों ने ली बौध धम्म दीक्षा
धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर दीक्षा भूमि में कार्यक्रम, 3 हजार अनुयायियों ने ली बौध धम्म दीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस समारोह के लिए दीक्षाभूमि पर देश-विदेश से बौद्ध भिक्खु और अनुयायियों का आना शुरू हो गया है।  इस उपलक्ष्य में दीक्षाभूमि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बौद्ध धर्मगुरु  भंदत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई, भदंत नागघोष, भंदत नागवंश, भदंत नागसेन के मार्गदर्शन में बौध्म धम्म दीक्षा दी गई। करीब 3 हजार से अधिक लोगों ने बौद्ध धम्म की दीक्षा प्राप्त की।इनमें उत्तरप्रदेश, बिहार, आंध्रप्रदेश, तामिलनाडु, केरला, बैंगलुरु, मध्यप्रदेश सहित अनेक प्रदेशों के अनुयायी शामिल हैं। 

गौरतलब है कि धम्म दीक्षा समारोह का कार्यक्रम शनिवार तक चलता रहेगा। इसी तरह डा. बाबासाहब आंबेडकर दीक्षाभूमि स्मारक समिति की ओर से विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।धम्मचक्र प्रवर्तन के लिए लोगों का दीक्षा भूमि पर जुटना शुरू हो गया है। 30 सितंबर को दीक्षाभूमि पर धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस का मुख्य समारोह होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री थावरचंद गहलोत होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सामाजिक न्यायमंत्री राजकुमार बडोले, महापौर नंदा जिचकार भी शिरकत रहेंगे।

सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
दशहरा व धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर नागपुर शहर में आने वालों की भीड़ बढ़ गई है। जिसका सबसे ज्यादा असर नागपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहा है। स्टेशन पर त्योहारों के कारण आवागमन करने वाले यात्रियों के साथ नागपुर में दशहरा व धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के लिए आने वालों की लोगों की संख्या बढ़ गई है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए RPF और GRP को अलर्ट किया गया है। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी का सामना न करना पड़े।

61वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के उपलक्ष्य में दीक्षाभूमि में आने वाले अनुयायियों को न्यास अथवा संस्था के माध्यम से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का आह्वान सहायक धर्मदाय आयुक्त म.द. जोशी ने किया है। जोशी के अनुसार 30 सितंबर को देशभर तथा विदेश के अनुयायी बड़ी संख्या में नागपुर की दीक्षाभूमि पर वंदन करने के लिए आएंगे। उन्हें निवास और भोजन की सुविधा, शहर के रास्तों की जानकारी व बस सेवा, रेलवे समय-सारिणी उपलब्ध कराना आवश्यक है। आर्थिक रूप से दुर्बल व निर्धन रोगियों पर नि:शुल्क व सुविधाजनक दर में उपचार करने वाले शहर के हॉस्पिटलों की सूची charity.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध है।

Created On :   29 Sep 2017 8:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story