3 वाहन पलटे, घंटों यातायात रहा जाम

3 vehicles overturned, traffic jam for hours
3 वाहन पलटे, घंटों यातायात रहा जाम
नागपुर 3 वाहन पलटे, घंटों यातायात रहा जाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-बुटीबोरी मार्ग पर ग्रेनाइट से लदे ट्रेलर का टायर फट गया, जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रेलर से बचने के चक्कर में आयशर वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, तो आयशर भी पलट गया। दोनों वाहनों से कोई जनहानि नहीं हुई है। इसी प्रकार दिघोरी उड़ानपुल के पास कार से टकरा कर ट्रक पलट गया। घटना के बाद करीब 6 घंटे तक मोहगांव के पास यातायात जाम रहा। क्रेन की मदद से तीनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु किया गया।

3 किमी लगा लंबा जाम

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुटीबोरी से ग्रेनाइट लादकर नागपुर की ओर आ रहा ट्रेलर क्रमांक पीबी-05, एएन 8811 के सामने का टायर फट गया, जिससे वाहन मोहगांव के पास सड़क डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसी दौरान नागपुर से बुटीबोरी की ओर जा रहा आयशर वाहन क्रमांक एमएच-26 एक्स 4319 का चालक ट्रेलर से बचने के लिए आयशर का अचानक ब्रेक लगाया। आयशर की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर वह भी पटल गया। दोनों वाहनों के पलटने से घंटों यातायात अवरुद्ध रहा, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना के बारे में सूचना मिलने पर बुटीबोरी पुलिस और हाईवे ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान करीब 3 किमी तक जाम लगा गया।

ट्रक ने मारी कार को टक्कर, मामला दर्ज

दिघोरी उड़ानपुल के पास सोमवार की दोपहर कार से टकराने के बाद ट्रक पलट गया। कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। वाठोड़ा थाने में ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। दिघाेरी उड़ानपुल के पास ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक क्र.सीजी 08 एल 3990 का चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक कार से टकरा कर पलट गया। कार में एक परिवार के 3-4 सदस्य सवार थे। कार और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वाठोड़ा पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क िकनारे कर यातायात सुचारु किया।

Created On :   8 March 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story