3.04 करोड़ के 30 फर्जी चालान जब्त, औरंगाबाद में हुई दूसरी गिरफ्तारी

3.04 करोड़ के 30 फर्जी चालान जब्त, औरंगाबाद में हुई दूसरी गिरफ्तारी
3.04 करोड़ के 30 फर्जी चालान जब्त, औरंगाबाद में हुई दूसरी गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वस्तु एवं सेवा कर इंटेलिजेंस, महानिदेशालय जोनल यूनिट की जारी ड्राइव मंे सोमवार को फर्जी चालान में नागपुर में पहली गिरफ्तारी की गई थी। इसी कड़ी नागपुर यूनिट ने मंगलवार को औरंगाबाद की फैक्ट्री में बिना किसी माल के फर्जी चालान बना कर धोखाधड़ी करने के मामले में दूसरी गिरफ्तारी की। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वस्तु एवं सेवा कर इंटेलिजेंस महानिदेशालय की नागपुर यूनिट ने औरंगाबाद की प्रिसिजन पावर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की जांच में कंपनी की फैक्ट्री में बिना माल 3.04 करोड़ के 30 फर्जी चालान जब्त किए गए। यूनिट ने सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 132 के कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास भंबुर्डेकर को दोपहर 3 बजे गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच प्रक्रिया में है। बता दें कि मंगलवार को नागपुर यूनिट की जारी ड्राइव मंे नागपुर की न्यू एज फाल्स सिलिंग प्रा. लि. के मैनेजर पवन विनोद काे गिरफ्तार किया गया था। वहीं कंपनी का संचालक और मास्टरमाइंड मनोज गुप्ता फरार है। कार्रवाई मंे 4.63 करोड़ रुपए के 133 फर्जी चालान जब्त किए गए थे।
 

Created On :   21 Aug 2019 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story