केकेआर में शामिल कराने का झांसा देकर क्रिकेटर को लगाया 30 लाख का चूना

30 lakhs of rupees of fraud done with cricketer by pretending to join KKR
केकेआर में शामिल कराने का झांसा देकर क्रिकेटर को लगाया 30 लाख का चूना
केकेआर में शामिल कराने का झांसा देकर क्रिकेटर को लगाया 30 लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में शामिल कराकर एक 18 वर्षीय युवक को 30 लाख रुपए का चूना लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ मुंबई की आजाद मैदान पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों ने युवक के परिवार से दावा किया था कि केकेआर को गेंदबाज की जरूरत है और इस साल अप्रैल महीने में उससे 10 लाख रुपए का कांट्रैक्ट किया जाएगा। लेकिन आईपीएल का काफी हिस्सा गुजर गया और कोई कांट्रैक्ट नहीं हुआ और आरोपियों ने युवक का फोन उठाना बंद कर दिया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की गई। युवक के पिता माइक्रो फाइनांस कंपनी में उपाध्यक्ष हैं। एक स्थानीय एकादमी में प्रैक्टिस करने वाले युवक कुछ दिनों पहले फोर्ट स्थित कर्नाटक स्पोर्ट्स क्लब से जुड़ा। प्रैक्टिस के दौरान युवक से पुष्कर तिवारी नाम का एक व्यक्ति युवक से मिला। तिवारी ने दावा किया कि वह हिमाचल प्रदेश की ओर से गेंदबाज के तौर पर क्रिकेट खेल चुका है।

तिवारी ने युवक को सलाह दी कि मुंबई और महाराष्ट्र की टीम से क्रिकेट खेलने के लिए उसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी इसलिए वह दूसरे राज्यों की टीम में शामिल होने की कोशिश करे। इसी साल मार्च महीने में तिवारी ने युवक से संपर्क किया और दावा किया कि उसकी जान पहचान का एक व्यक्ति है जो स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी का मालिक है। केकेआर टीम को तुरंत गेंदबाज की जरुरत है और वह व्यक्ति युवक को केकेआर में शामिल करने में मदद कर सकता है। युवक के पिता ने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने परिवार से 30 लाख रुपए की मांग की। बच्चे के बेहतर भविष्य के इच्छुक उसके पिता ने आरोपी को दो बार में 30 लाख रुपए दे दिए। आरोपी ने बताया कि अप्रैल में केकेआर युवक के साथ 10 लाख रुपए का कांट्रैक्ट कर लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आरोपियों ने युवक से संपर्क तोड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

Created On :   2 May 2021 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story