शहर के 30 हजार उपभोक्ताओं की छिनेगी सब्सिडी - सरकार के निर्णय के बाद डेढ़ सौ यूनिट खपत करने वालों में हड़कम्प

30 thousand consumers of the city will get subsidy - one hundred and fifty units consuming stir
शहर के 30 हजार उपभोक्ताओं की छिनेगी सब्सिडी - सरकार के निर्णय के बाद डेढ़ सौ यूनिट खपत करने वालों में हड़कम्प
शहर के 30 हजार उपभोक्ताओं की छिनेगी सब्सिडी - सरकार के निर्णय के बाद डेढ़ सौ यूनिट खपत करने वालों में हड़कम्प

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राज्य शासन ने इनकम टैक्स जमा करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली सब्सिडी बंद करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद जबलपुर संभाग के करीब 2 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे। वहीं सिटी सर्किल के पाँच संभागों की बात करें तो  करीब 30 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो पिछले लंबे समय से इस योजना का लाभ ले रहे थे, उन्हें अब यह राहत मिलना बंद हो जाएगी।  गौरतलब है कि सरकार पर बढ़ते सब्सिडी के भार के चलते विगत दिवस यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत 150 यूनिट सस्ती बिजली वाली इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ता अगर आयकर दाता हैं तो उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा। 
तीन माह से जमा नहीं कर रहे बिल 
 सूत्रों की मानें तो सरकार द्वारा 1 किलोवॉट स्वीकृत भार वाले उपभोक्ताओं की सौ से डेढ़ सौ यूनिट खपत होने पर उन्हें सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रतिमाह सौ रुपए का बिल मिल रहा था। मगर इस बात की शिकायतें भी ज्यादा बढ़ रही थीं कि पिछले तीन माह से लोग बिल जमा नहीं कर रहे हैं जो मात्र तीन सौ रुपए होता है। 
सरकारी अधिकारी-कर्मचारी निशाने पर 
बिजली अधिकारियों की मानें तो इस निर्णय के बाद सबसे अधिक सरकारी अधिकारी- कर्मचारी प्रभावित होंगे, जिनके यहाँ एक किलोवॉट तक का लोड स्वीकृत है और वे आयकरदाता की श्रेणी में भी आते हैं। 
इनका कहना है
सरकार द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 
आरके स्थापक, चीफ इंजीनियर

Created On :   21 Jan 2021 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story