मकान में पकड़ाया 300 बोरी अवैध यूरिया, 4 लाख रू. से ज्यादा है कीमत - कृषि विभाग की टीम ने की कार्रवाई, तामिया थाने में एफआईआर

मकान में पकड़ाया 300 बोरी अवैध यूरिया, 4 लाख रू. से ज्यादा है कीमत - कृषि विभाग की टीम ने की कार्रवाई, तामिया थाने में एफआईआर
मकान में पकड़ाया 300 बोरी अवैध यूरिया, 4 लाख रू. से ज्यादा है कीमत - कृषि विभाग की टीम ने की कार्रवाई, तामिया थाने में एफआईआर

डिजिटल डेस्क छंदवाड़ा । जिले में यूरिया की खपत होने से पहले ही यहां यूरिया की कालाबाजारी शुरू हो गई है। गुरुवार को कृषि विभाग की टीम ने ग्राम छिदी के पास एक गांव के मकान में रखी लगभग 300 बोरी अवैध यूरिया की खेप जब्त की है। पकड़े गए यूरिया की कीमत 4 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। यूरिया का अवैध भंडारण होने की सूचना पर कृषि उपसंचालक जेआर हेड़ाऊ के निर्देशन में कृषि विभाग की टीम ने तामिया विकासखंड के ग्राम आलीवाड़ा में मुन्नीलाल कवरेती के मकान में दबिश दी। टीम को इस मकान से लगभग 300 बोरी अवैध यूरिया का भंडारण मिला है। इस यूरिया को जब्त कर लिया गया है। यह यूरिया पांढु पिपरिया के किसी कृष्णा टेडर्स का बताया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने मामले में तामिया थाने में एफआईआर की है।
पिपरिया से यूरिया आने की संभावना, चल रही जांच
यूरिया की यह खेप पिपरिया से जिले में आने की संभावना जताई जा रही है। यूरिया की कालाबाजारी कर आरोपी इसे दोगुनी कीमत में किसानों को बेचने की तैयारी कर रहे थे। इस यूरिया के भंडारण की कोई अनुमति नहीं ली गई है। यह यूरिया पूरी तरह से अवैध पाया गया है।
इनका कहना है
यूरिया की कालाबाजारी जिले में कहीं पर भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, किसानों को उचित दामों पर यूरिया मिले और कई अवैध भंडारण न हो, इस पर नजर रखी जा रही है। इस मामले में एफआईआर कराई गई है।
-जेआर हेड़ाऊ,उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण

Created On :   28 May 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story