दमुआ में पकड़ाई 300 ट्राली अवैध रेत - खनिज और राजस्व विभाग के दल ने दमुआ में की संयुक्त कार्रवाई

300 trolley illegal sand caught in Damua - team of Mineral and Revenue Department took joint action in Damua
दमुआ में पकड़ाई 300 ट्राली अवैध रेत - खनिज और राजस्व विभाग के दल ने दमुआ में की संयुक्त कार्रवाई
दमुआ में पकड़ाई 300 ट्राली अवैध रेत - खनिज और राजस्व विभाग के दल ने दमुआ में की संयुक्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । अवैध उत्खनन, परिवहन के खिलाफ जारी कार्रवाई में सोमवार को खनिज विभाग के दल ने फिर से बड़ी कार्रवाई की। शिकायत पर दमुआ में छापामार कार्रवाई करते हुए संयुक्त दल ने 300 ट्राली अवैध रेत बरामद की है। सरकारी जमीन पर अवैध उत्खनन करके उक्त रेत यहां भंडारित की गई थी। अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए खनिज विभाग के दल ने अवैध भंडारण का प्रकरण कायम किया है।
चौरई-चांद के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद सोमवार को खनिज विभाग के दल ने दमुआ के ग्राम रामपुर में छापामार कार्रवाई की। शिकायत आ रही थी कि सारणी मार्ग के समीप सरकारी जमीन पर अवैध भंडारण करके रेत रखी जा रही है। शिकायत के बाद खनिज विभाग का एक दल तुरंत ही दमुआ पहुंचा। यहां खनिज और राजस्व के संयुक्त दल ने खसरा नंबर 38 की भूमि रखी 300 ट्राली रेत की जब्ती बनाई। जब्त रेत को रामपुर निवासी चौकीदार ऋषि उईके सुपुर्दगी में रखा गया है। कार्रवाई में नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत, खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे शामिल थे।
यहां भी जारी है बड़े पैमाने पर अवैध भंडारण
चंदनगांव के समीप से बहने वाली कुलबहरा नदी के आसपास भी बड़े पैमाने पर रेत का अवैध भंडारण किया जाता है। कुलबहरा नदी से रेत निकालकर आसपास के क्षेत्रों में भंडारित की जा रही है। पूरे गोरखधंधे में चंदनगांव सहित आसपास के ट्रैक्टर और डंपर संचालक शामिल हैं जो रात के अंधेरे में अवैध उत्खनन कर रेत भंडारित करते हैं और दिन के उजाले में इसे शहर के अलग-अलग स्थानों में सप्लाई करते हैं। बताया जा रहा है कि तकरीबन 100 ट्राली से ज्यादा अवैध रेत रोजाना कुलबहरा नदी से निकाली जाती है और इसे शहर में बेचा जाता है। कई बार शिकायतों के बाद भी न तो राजस्व और न ही खनिज विभाग का अमला यहां कार्रवाई करता है। यही कारण है कि इन रेत तस्करों के हौसले अब बढ़ गए हैं।
इनका कहना है...
॥अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। चांद और चौरई में कार्रवाई के बाद सोमवार को दमुआ में 300 ट्राली रेत का अवैध भंडारण पकड़ा गया है।
मनीष पालेवार, जिला खनिज अधिकारी

Created On :   8 Dec 2020 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story