आधी फसल के नुकसान पर भी मिलेगा 30 हजार रू प्रति हेक्टेयर मुआवजा

30000 per hectare compensation will be given on the loss of half a crop
आधी फसल के नुकसान पर भी मिलेगा 30 हजार रू प्रति हेक्टेयर मुआवजा
आधी फसल के नुकसान पर भी मिलेगा 30 हजार रू प्रति हेक्टेयर मुआवजा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रशासन द्वारा बनाई गई फाइनल सर्वे रिपोर्ट का नए सिरे से आंकलन किया जाएगा। शासन से आई नई गाइडलाइन के तहत अब नए सिरे से रिपोर्ट तैयार करके भोपाल पहुंचाई जाएगी। बताया जा रहा है किआधे फसल नुकसान पर भी मिलेगा 30 हजार रू प्रति हेक्टेयर मुआवजा  शासन ने फसल नुकसानी के मापदंड में बदलाव किया हैं। जिसके मुताबिक अब किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
    गौरतलब है कि पिछले दिनों ओलावृष्टि और भारी बारिश की वजह से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा था। हाल ही में जमीनी सर्वे के मुताबिक अधिकारियों ने 8 करोड़ 12 लाख 30 हजार की क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी थी, लेकिन इस सर्वे रिपोर्ट को नए सिरे से बनाकर पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन ने नए मापदंड पहुंचाए है। जिसके मुताबिक अब रिपोर्ट तैयार होगी। इसमें प्रभावित रकबे में कमी या फिर बढ़ोतरी भी हो सकती है।
इन मापदंडों पर बनेगी रिपोर्ट
- वर्षा आधारित फसल के लिए पांच हजार रुपये प्रति हेक्टेयर, सिंचित फसल के लिए 9 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा बनेगा। ये 25 से 33 प्रतिशत के नुकसान पर होगा।
- 33 से 50 प्रतिशत के नुकसान पर वर्षा आधारित फसल का मुआवजा 8 हजार प्रति हेक्टेयर और सिंचित फसल का 15 हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा।
- 50 प्रतिशत से अधिक पर वर्षा आधारित में 16 हजार और सिंचित पर 30 हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
अभी कितना नुकसान
प्रशासन ने पहले जो सर्वे रिपोर्ट तैयार की थी। उसके मुताबिक 148 गांव के 9809 किसान प्रभावित सामने आए थे। जिन्हें 8 करोड़ 12 लाख 30 हजार 850 रुपये का मुआवजा दिया जाना था। अब नए आंकलन के बाद इन आंकड़ों में फेरबदल होना तय माना जा रहा है।
इनका कहना है....
- नए निर्देशों के तहत नई गाइडलान के मुताबिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करके भोपाल पहुंचाई जाएगी।
ललित ग्वालवंशी सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख

 

Created On :   6 March 2018 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story