मेघे, पारवे, ठाकरे, पांडव समेत 31 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, पुणे में चंद्रकांत पाटील का शक्ति प्रदर्शन

31 candidates including Meghe, Parve, Thackeray, Pandav filed nominations
मेघे, पारवे, ठाकरे, पांडव समेत 31 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, पुणे में चंद्रकांत पाटील का शक्ति प्रदर्शन
मेघे, पारवे, ठाकरे, पांडव समेत 31 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, पुणे में चंद्रकांत पाटील का शक्ति प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले की 12 विधान सभा सीटों के लिए गुरुवार को भाजपा, कांग्रेस  व अन्य पार्टियों के 31 प्रत्याशियों ने 47 नामांकन भरे। भाजपा विधायक समीर मेघे व सुधीर पारवे ने क्रमश: हिंगणा व उमरेड से कांग्रेस शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने पश्चिन नागपुर से व गिरीश पांडव ने दक्षिण नागपुर से नामांकन भरा। शुक्रवार 4 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन जमा किये जा सकते है। जिले से अब तक 12 सीटों के लिए कुल 39 प्रत्याशी 55 नामांकन भर चुके है। काटोल से ईश्वर पांडूरंग बागडे (सी.पी.आय. (एमएल) रेड स्टार), चंद्रभान बागडे (निर्दलीय), बबनराव लक्ष्मणराव लोहे (भाजपा), दामोदर पांडूरंग धुर्वे (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), सावनेर से सोनबा गुलाब मुसले (भाजपा), राजीव भास्करराव पोतदार (भारतीय जनता पार्टी), विजय पंढरी राजुरकर (बहुजन मुक्ति पार्टी), हिंगणा से समिर मेघे (भाजपा), उमरेड से अभिषेक चतुर्भूज बन्सोड (निर्दलीय), सुधीर लक्ष्मण पारवे (भाजपा), नत्थू माधव लोखंडे (निर्दलीय), राजेंद्र तुलशीराम मेश्राम (वंचित बहुजन/निर्दलीय), नागपुर दक्षिण-पश्चिम से अमोल भिमरावजी खाडगे (आम आदमी पार्टी), सचिन जागोबा पाटील (महाराष्ट्र बहुजन वंचित आघाडी), राकेश महेश गजभिये (बहुजप समाज पार्टी), नागपूर दक्षिण से प्रमोद नत्थुजी मानमोडे (निर्दलीय), राहुल सुरेशराव हरडे (निर्दलीय), गिरीश कृष्णराव पांडव (कांग्रेस), सतीश विठ्ठलराव होले (निर्दलीय), दिलीप रामसुमीरन यादव (देश जनहित पार्टी), नागपुर पूर्व से गोपालकुमार गणेशू कश्यप (छत्तीसगड स्वाभिमान मंच), विलास दादाजी चरडे (निर्दलीय), नागपुर मध्य से सचिन वाघाडे (निर्दलीय), संजय गेंदलालजी डोके (निर्दलीय), कमल गौर (निर्दलीय),   नागपुर उत्तर से एड. विजया दिलीप बागडे (आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया), अमन प्रकाश रामटेके (निर्दलीय), अर्चना चंद्रकुमार ऊके (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी), पराग भाऊरावजी जंगम (निर्दलीय), रामटेक से चंद्रपाल नत्थूसाव चौकसे (कांग्रेस), रमेश प्रभाकर कारमोरे (प्रहार जनशक्ति पार्टी) शामिल है।


विदर्भ से भी दिग्गजों ने दाखिल किए पर्चे  

गुरुवार को विदर्भ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किए। यवतमाल जिले के वणी में वर्तमान विधायक संजीव रेड्डी बोदकुरवार (भाजपा)तथा  वामनराव कासावार (कांग्रेस), दिग्रस में राजस्व राज्यमंत्री संजय राठोड (शिवसेना), रालेगांव में पूर्व मंत्री वसंतराव पुरके (कांग्रेस), वर्धा में डा. पंकज भोयर (भाजपा),  शेखर शेंडे (कांग्रेस), रवि कोटंबकार (निर्दलीय),  देवली विस क्षेत्र में राजेश बकाने(निर्दलीय), हिंगणघाट विस क्षेत्र में समीर कुणावार (भाजपा) और शिवसेना नेता तथा पूर्व विधायक अशोक शिंदे (निर्दलीय), आर्वी विस क्षेत्र से दादाराव केचे (भाजपा), गड़चिरोली जिले के आरमोरी विस क्षेत्र से कृष्णा गजबे (भाजपा), अहेरी विस क्षेत्र से दीपक आत्राम (कांग्रेस), गड़चिरोली विस क्षेत्र से डा. देवराव होली (भाजपा)ने, अमरावती विस क्षेत्र में डा. सुनील देशमुख (भाजपा), बडनेरा से संजय  महाजन (रिपाई), धामणगांव रेलवे विस क्षेत्र से प्रताप अड़सड़ (भाजपा), मेलघाट विस क्षेत्र से रमेश मावस्कर (भाजपा), अचलपुर विस क्षेत्र से अनिरुध्द देशमुख (कांग्रेस),  ओमप्रकाश कडू (प्रहार), तिवसा विस क्षेत्र से एड्.यशोमति ठाकुर (कांग्रेस)ने, मोर्शी से डा. अनिल बोंडे (भाजपा), चंद्रपुर जिले की छह विस क्षेत्र मेें  गुरुवार को कांग्रेस के विरोधी दल के नेता विजय वडेट्टीवार (कांग्रेस),  विधायक नाना श्यामकुले (भाजपा), पूर्व विधायक एड्.वामनराव चटप तथा एड्.पारोमिता गोस्वामी (आप)ने पर्चे दाखिल किए। 


विदर्भ में अब तक दाखिल कुल पर्चे 
वर्धा - 21
यवतमाल - 50 
चंद्रपुर - 31
गोंदिया - 21
भंडारा - 33
गड़चिरोली - 15 
अमरावती - 52

कुल - 223 

पुणे में शक्तिप्रदर्शन कर चंद्रकांत पाटील ने आवेदन भरा

उधर पुणे में विरोध के माहौल में कोथरूड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महायुति उम्मीदवार चंद्रकांत पाटील ने आखिरकार शक्तिप्रदर्शन कर चुनाव आवेदन भरा। पाटील की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद बुधवार शाम काेथरूड़ में सम्मेलन आयोजित कर पाटील ने चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया। उसके बाद गुरूवार सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित कर रैली निकाल जोरदार शक्तिप्रदर्शन कर आवेदन जमा किया। इस मैके पर सांसद गिरीष बापट, संजय काकड़े, विधायक मेधा कुलकर्णी, पूर्व विधायक चंद्रकांत मोकाटे उपस्थित थे। 
 

Created On :   3 Oct 2019 3:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story