- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- प्रधान आरक्षकों के लिए 1 नवंबर से...
प्रधान आरक्षकों के लिए 1 नवंबर से 7 दिसंबर तक 31 दिवसीय इंडक्शन कोर्स प्रारंभ किया गया
डिजिटल डेस्क,शहडोल। आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए 50 प्रधान आरक्षकों के लिए 1 नवंबर से 7 दिसंबर तक 31 दिवसीय इंडक्शन कोर्स प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण जिला चिकित्सालय में किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाए रखने पीटी एवं योगा को शामिल किया गया है। साथ ही ध्यान एवं तनाव मुक्ति के लिए प्रशिक्षण में विशेष ध्यान दिया गया है। आंतरिक प्रशिक्षण में सभी प्रधान आरक्षकों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों, अपने कर्तव्य, नियमों, साइबर क्राइम, सामुदायिक पुलिसिंग, व्यक्तित्व विकास, मानव संसाधन स्वास्थ्य संबंधी पुलिस प्रशासन, पुलिस रेगुलेशन, आम्र्स एमूलेशन, विभिन्न संगठनों और जनता के साथ व्यवहार आदि विषयों को प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया है। प्रशिक्षण की परीक्षाएं पुलिस मुख्यालय के माध्यम से ली जाएगी। इसका समापन 7 नवंबर को होगा।
Created On :   2 Nov 2022 3:27 PM IST