ट्रक समेत 31 टन चावल जब्त, परीक्षण के लिए आपूर्ति विभाग को भेजे गए नमूने

31 tonnes of rice seized including truck, samples sent to supply department for testing
ट्रक समेत 31 टन चावल जब्त, परीक्षण के लिए आपूर्ति विभाग को भेजे गए नमूने
यवतमाल ट्रक समेत 31 टन चावल जब्त, परीक्षण के लिए आपूर्ति विभाग को भेजे गए नमूने

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। संदेह के आधार पर पांढरकवडा पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी। चालक ने ट्रक में चावल होने की बात कही। जांच दल ने माल के संबंधी कागजात मांगने पर चालक ने अिधकृत कागजात नहीं दिखाने से माल समेत ट्रक जब्त किया गया। यह कार्रवाई शनिवार की रात के दौरान नैशनल हाईवे पर कोंघारा फोटे के पास की गई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का दुनका निवासी मोहम्मद अर्शद अफसर हुसेन (25) बताया। ट्रक क्रमांक यूपी 25 सीटी 2121 में हैदराबाद से चावल लादकर गोंदिया ले जाया जा रहा था। ऐसी जानकारी उसने दी। जिसके बाद जांच दल ने ट्रक समेत चावल जब्त कर लिया।  साथही कार्रवाई की सूचना तहसीलदार को दी गयी। माल का पंचनामा किया गया। नायलॉन के 600 बोरी में कुल 310 क्विंटल चावल जिसका मूल्य 6 लाख 38 हजार 600 रुपये बताया गया। चावल के सैंपल लेकर परिक्षण के लिए यवतमाल जिला आपूर्ति विभाग को भेज दिए हंै। यह कार्रवाई थानेदार जगदीश मंडलवार के मार्गदर्शन मे पांढरकवड़ा पुलिस ने की। 

Created On :   11 April 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story