- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- जिले के 32 हजार लाभार्थी केंद्रीय...
जिले के 32 हजार लाभार्थी केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित, चार योजनाओं का अटका अनुदान

डिजिटल डेस्क, वर्धा. वृद्ध व दिव्यांगों को मदद के रूप में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से निराधार, दिव्यांगों के लिए निवृत्तिवेतन योजना कुल 10 योजनाएं चलाईं जाती हैं लेकिन गत छह माह से इन में से चार योजना के केंद्र की ओर से मिलने वाला अनुदान अटका हुआ है, जिससे निराधारों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई में गरीब निराधार कैसे गुजर-बसर करे एेसा सवाल निर्माण हो गया है। जिले के करीब 32 हजार 351 लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित हैं। वृद्धापकाल में वृद्धों को मदद के रूप में इंदिरा गांधी वृद्धापकाल निवृत्ति वेतन योजना, इंदिरा गांधी विधवा निवृत्ति वेतन योजना, दिव्यांग निवृत्ति वेतन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना एेसी चार योजना केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से चलाई जाती है। चारों योजना में जिले के 32 हजार 351 लाभार्थियों का समावेश है। इसमें इंदिरा गांधी वृद्धापकाल निवृत्ति योजना में 30 हजार 830, इंदिरा गांधी विधवा निवृत्ति वेतन योजना में 1 हजार 37, इंदिरा गांधी दिव्यांग निवृत्ति वेतन योजना में 258 तथा राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में 137 लाभार्थियों का समावेश है। इन लाभार्थियों का अनुदान गत अप्रैल माह से अटका हुआ है।
इन योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को 1 हजार रुपए सेवा निवृत्ति वेतन दिया जाता है। इस में राज्य सरकार के 700 तथा केंद्र सरकार के 300 रुपए ऐसा हिस्सा दिया जाता है। लेेकिन अप्रैल माह से अब तक केंद्र सारकार द्वारा इन योजनाओं के लिए पात्र लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा दिये जाने वाली अनुदान की राशि नहीं मिलने का कारण बताकर अनुदान नहीं दिया गया।
केंद्र सरकार की ओर विविध कामों को मंजूरी दी जाती है। इस के लिए बड़े पैमाने में निधि भी उपलब्ध करवाई जाती है। एेसे में निराधारों को मिलने वाले अनुदान की राशि उन्हें तत्काल मिलने की उम्मीद है।
Created On :   26 Oct 2022 7:30 PM IST