- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
- PAK से लौटे 816 सिख श्रद्धालुओं में करीब 200 संक्रमितः सिविल सर्जन
- गोवाः 1 मई से हम सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देंगेः CM प्रमोद सावंत
जबलपुर में 326 नए कोरोना संक्रमित मिले, 1 मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिले में बीते चौबीस घण्टों के दौरान 2085 सैम्पल की जांच में कोरोना के 326 नए मरीज मिले हैं और 1 व्यक्ति की मौत हुई है। जिले में अब तक 278 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गंवाई है। वहीं स्वस्थ होने पर 151 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। रिकवरी रेट अब घटकर 89.17 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस अब 2015 हो गए हैं।
कोरोना अपडेट- 8 -4 -2021
कुल संक्रमित - 21175
ठीक हुए - 18882
रिकवरी रेट - 89.17
कुल मौतें - 278
नए संक्रमित - 326
ठीक हुए - 151
नई मौतें - 1