- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खुर्सापार चेकपोस्ट पर कार से 33...
खुर्सापार चेकपोस्ट पर कार से 33 किलो चांदी जब्त, मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी नागपुर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्यप्रदेश से कार में नागपुर लाई जा रही 33 किलो चांदी जब्त की गई। कार की जांच के दौरान जब चालक सटीक जबाब नहीं दे पा रहा था, तब एसडीएम के निगरानी विभाग की विशेष जांच टीम (स्टेटिक सर्विलांस टीम) ने कार्रवाई की। कार से जब्त की गई चांदी को ट्रेजरी कार्यालय जमा कर दी गई है। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। शासकीय विभाग के विशेष दस्ते ने सक्रिय होकर कार्य करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम ने कार की तलाशी के दौरान माल जब्त किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार में बड़ी मात्रा में चांदी की खेप होने की गुप्त सूचना मिली थी। यह जानकारी मिलते ही एसडीएम की स्टेटिक सर्विलांस टीम सतर्क हो गई। यह टीम चुनाव अधिकारी के अंतर्गत कार्रवाई करती है।
नागपुर के सिविल लाइंस स्थित ट्रेजरी कार्यालय में माल जमा
टीम ने सावनेर तहसील के खुर्सापार में कार के दाखिल होते ही उसे रोका गया। केलवद थानांतर्गत आने वाले खुर्सापार में कार को रोकने के बाद उसकी तलाशी ली गई। कार के अंदर से 33 किलो चांदी बरामद की गई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम द्वारा गठित की गई स्टेटिक सर्विलांस टीम ने कार से चांदी जब्त करने के बाद स्टेटिक सर्विलांस टीम ने उसे नागपुर के सिविल लाइंस स्थित ट्रेजरी कार्यालय में जमा कर दिया है। इस मामले की गहन जांच शुरू है। जिलाधिकारी अश्विन मुदगल के मार्गदर्शन में यह पहली बडी कार्रवाई की गई है। स्टेटिक सर्विलांस टीम चुनाव संपन्न होने तक इसी सतर्कता के साथ कार्रवाई करती रहेगी। सूत्रों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई के बारे में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में एसडीएम (तहसीलदार) की टीम में शामिल अधिकारी- कर्मचारी कार्रवाई करते हैं। कार्रवाई गोपनीय तरीके से की जाती है, ताकि किसी को भनक न लग सके।
Created On :   24 Sept 2019 5:22 PM IST