लॉकडाउन के दौरान निराकृत हुए 35619 मुकदमें

35619 lawsuits settled during lockdown
लॉकडाउन के दौरान निराकृत हुए 35619 मुकदमें
लॉकडाउन के दौरान निराकृत हुए 35619 मुकदमें

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान उच्च न्यायालय के अलावा प्रदेश की निचली अदालतों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए 30 मई तक कुल 35619 मुकदमों का निराकरण किया। इनमें से हाईकोर्ट की तीनों खण्डपीठों में 2472 और निचली अदालतों में 33147 मामले निराकृत हुए। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश की अदालतों में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन करते हुए न्यायिक कार्य किया जा रहा है। 30 मई तक हाईकोर्ट की तीनों खण्डपीठों में कुल 6075 और निचली अदालतों में 51985 नए मामले पंजीबद्ध हुए थे। निराकृत किए गए मामलों में दाण्डिक पुनरीक्षण, जमानत अर्जियां, रिमांड प्रपत्र, क्रिमीनल व सिविल अपीलें शामिल हैं।

Created On :   6 Jun 2020 9:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story