यवतमाल जिले में बच्चे बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़

36 hours string operation - gang of selling children exposed in Yavatmal district
यवतमाल जिले में बच्चे बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़
36 घंटे का स्ट्रिंग ऑपरेशन यवतमाल जिले में बच्चे बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले में बच्चे बेचने वाले गिरोह का 36 घंटे के स्ट्रिंग ऑपरेशन के बाद पर्दाफाश हुआ। बेटी फाउंडेशन संस्था द्वारा सोशल मीडिया पर बच्चा दत्तक देने के लिए उपलब्ध है। यह मैसेज देकर बच्चे बेचने का धंधा करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। जिसमें यवतमाल और अकोला के जिला बाल संरक्षण विभाग की भूमिका अहम रही। मोटी राशि वसूलना गिरोह का मुख्य लक्ष्य था। स्ट्रिंग ऑपरेशन के लिए बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष स्वयं डमी अभिभावक बनकर गिरोह से बच्चा बेचने के खेल का पर्दाफाश करने की घटना सामने आई है। घटना गुरुवार की मध्यरात्रि को घटी। जब सोशल मीडिया पर इसकी पोस्ट आई तब सजग नागरिकों ने इसकी जानकारी संबधितों को दी। उसके बाद स्ट्रिंग ऑपरेशन चलाकर गिरोह को विश्वास में लिया कि, वे निसंतान हैं। उन्हें संतान की जरूरत है। इसलिए उन्हें बच्चे की आवश्यकता है। जिसके बाद गिरोह को रंगेहाथ पकड़ने में सफलता मिली। 15 दिन की बच्ची की बिक्री गिरोह द्वारा की जा रही थी। डेढ़ लाख रुपए में इसका सौदा किया गया था। 


 

Created On :   1 Oct 2021 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story