राजस्थान से कंटेनर में बूचड़खाना ले जा रहे थे 37 मवेशी, कार्रवाई से तस्करों में खलबली

37 cattle were being taken from Rajasthan to slaughterhouse in containers
राजस्थान से कंटेनर में बूचड़खाना ले जा रहे थे 37 मवेशी, कार्रवाई से तस्करों में खलबली
तस्करी राजस्थान से कंटेनर में बूचड़खाना ले जा रहे थे 37 मवेशी, कार्रवाई से तस्करों में खलबली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राजस्थान से हैदराबाद के बूचड़खाना मवेशियों को लादकर ले जा रहे कंटेनर को बेलतरोड़ी पुलिस ने पकड़ा और 37 मवेशियों को मुक्त कराया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में ट्रक मालिक भी शामिल है। सभी मवेशियों को बहादुरा स्थित गौशाला भेज दिया गया। कंटेनर व मवेशियों सहित करीब 37 लाख 66 हजार  220 रुपए का माल जब्त किया गया। इस कार्रवाई में पहली बार गीर व जर्सी प्रजाति के मवेशियों की तस्करी का खुलासा हुआ है। गीर व जर्सी प्रजाति के मवेशियों की तस्करी का पर्दाफाश होने से तस्करों में खलबली मच गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई 14-15 अक्टूबर के दरमियान की। 

हैदराबाद ले जा रहे थे

बेलतरोड़ी थाने के उप-निरीक्षक विकास मनपिया ने जबलपुर मार्ग से नागपुर होते हुए हैदराबाद की ओर कंटेनर में मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने की गुप्त सूचना मिलते ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और  कार्रवाई का आदेश मिलते ही उन्होंने  पुलिस दस्ते ने जाल बिछाया। पुलिस दस्ते ने कंटेनर (अार.जे.-02-जी.बी.-3253) को बेलतरोड़ी इलाके में रोका। जांच करने पर कंटेनर में 37 मवेशी पाए गए, गीर और जर्सी प्रजाति के थे। पुलिस ने तुरंत कंटेनर चालक लाल माेहम्मद खान भोलू खान (26), भिलान मोहल्ला, सवरिया, टोंक राजस्थान और कंटेनर मालिक व क्लीनर मुमताज खान गफूर खान (38), आंदरोटा फागी, जयपुर, राजस्थान िनवासी के खिलाफ बेलतरोडी थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।

मवेशियों की कीमत 7.40 लाख रुपए

राज्य में गीर व जर्सी प्रजाति के मवेशियों की तस्करी प्रतिबंधित होने के बाद भी इन्हें बूचड़खाना में भेजा जा रहा है। संभवत: यह मामला पहली बार उजागर हुआ है। मवेशियों की कीमत करीब 7 लाख 40 हजार रुपए, 30 लाख का कंटेनर, 20 हजार रुपए के दो  मोबाइल और नकद 6,220 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस उपायुक्त डॉ. अक्षय शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त गणेश बिरादार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। वरिष्ठ थानेदार चंद्रकांत यादव व द्वितीय पुलिस निरीक्षक रवींद्र नाइकवाड़ के नेतृत्व में उप-निरीक्षक विकास मनपिया, हवलदार तेजराम देवले, शैलेश बड़ोदकर, अविनाश ठाकरे, मिलिंद पटले, नायब सिपाही संतोष वानखेड़े, प्रशांत सोनुलकर, कमलेश गणवीर, कुणाल लांडगे, सिपाही राजेंद्र नागपुरे ने कार्रवाई की।

Created On :   17 Oct 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story