बीमा एजेंट बनकर 37 लाख की ठगी, यूपी के तीन आरोपी गिरफ्तार

37 lakh cheated by becoming insurance agents, three UP accused arrested
बीमा एजेंट बनकर 37 लाख की ठगी, यूपी के तीन आरोपी गिरफ्तार
बीमा एजेंट बनकर 37 लाख की ठगी, यूपी के तीन आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बीमा एजेंट बनकर उत्तर प्रदेश के चार बदमाशों ने एक शख्स को 37 लाख रुपए की चपत लगा दी थी। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को मुख्य आरोपी को 14 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है। वहीं दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा आरोपियों के 29 बैंक खाते सीज कर लाखों रुपए होल्ड कराए गए है।
पुलिस ने बताया कि विवेकानंद कॉलोनी निवासी मुरलीधर राव ने 3 फरवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 दिसम्बर 2017 को ठग ने अपने आप को बीमा एजेंट बताकर बीमा पॉलिसी कराई थी। ठग यूनियन बैंक और एसबीआई के खातों में बीमा की प्रीमियम राशि करीब 36 से 37 लाख रुपए जमा करा चुका है। जांच में सामने आया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ के ग्राम दौराला निवासी 37 वर्षीय राहुल पिता रामअवतार शर्मा, 27 वर्षीय राहुल पिता राकेश शर्मा, गाजियाबाद निवासी मनोज पिता कांतिप्रसाद त्यागी और बागपत निवासी 26 वर्षीय दुष्यंत पिता राजेन्द्र शर्मा ने मिलकर मुरलीधर राव के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने राहुल पिता रामअवतार शर्मा, राहुल पिता राकेश शर्मा और मनोज त्यागी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 419, 420, 468, आईटीएक्ट की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दुष्यंत शर्मा की तलाश जारी है।  
फर्जी सर्टिफिकेट वॉटसएप पर भेजकर दिलाते है भरोसा-
टीआई मनीषराज भदौरिया ने बताया कि आरोपियों द्वारा सीनियर सिटीजन को टारगेट किया जाता था। ठग फर्जी सर्टिफिकेट पीडि़त के वॉटसएप नम्बर पर भेजकर विश्वास में लेकर धोखाधड़ी करते है। नोयडा और मोदीनगर में कॉल सेंटर बनाकर वे कॉल किया करते थे। स्वयं को बीमा कंपनी के अधिकारी, असिस्टेंट, एजेंट  बताकर वे फर्जी बीमा पॉलिसी बेचते और उनका प्रीमियम अपने खातों में जमा करा लेते थे।

Created On :   10 Feb 2021 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story