डिप्टी कलेक्टर सहित जिले में 37 नए पॉजिटिव मिले - न्यायाधीश की स्टेनो की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

37 new positives found in district including deputy collector - judges steno report also positive
 डिप्टी कलेक्टर सहित जिले में 37 नए पॉजिटिव मिले - न्यायाधीश की स्टेनो की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
 डिप्टी कलेक्टर सहित जिले में 37 नए पॉजिटिव मिले - न्यायाधीश की स्टेनो की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को वायरस की जद में आए डिप्टी कलेक्टर और महिला न्यायाधीश की स्टेनों समेत 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए लोगों में से 16 होम क्वारेंटाइन है। वहीं 10 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के आधार पर जिले में अब तक कोरोना के 1122 मरीज हो चुके है। राहत की बात यह है कि बुधवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों में से किसी की मौत नहीं हुई। वहीं 27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को डिप्टी कलेक्टर समेत शहर में 27 नए कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं परासिया से तीन, पांढुर्ना से तीन, हर्रई से तीन और सौंसर से एक कोरोना संक्रमित मिला है। इनमें से दस मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है, शेष अन्य मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
37 में से 27 शहर के पॉजिटिव-
सिम्स से बुधवार को जारी रिपोर्ट में जिले में 37 पॉजिटिव मिले। इनमें से भाजपा जिला अध्यक्ष के परिवार के दो सदस्य, परासिया रोड निवासी एक परिवार के दो सदस्य, नरङ्क्षसहपुर स्थित शुभवास्तु कॉलोनी से एक, चित्रकूट काम्प्लेक्स से एक महिला, राजटाकीज क्षेत्र से एक युवक, शुभालय कॉलोनी से दो, बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार क्षेत्र से एक, शिक्षक कॉलोनी से एक, सत्यमशिवम कॉलोनी से एक महिला, चंदनगांव क्षेत्र से तीन लोगों समेत अन्य पॉजिटिव मिले है।
मरीजों ने बताया मिल रहा बेहतर इलाज-
जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है। वार्ड में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था है। अस्पताल में समय पर नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जाता है। वहीं वीडियो में डॉ.नितेश पटेल ने बताया कि कोविड वार्ड में भर्ती हर मरीज की हर जांच और दवाएं दी जाती है। छत्तीसगढ़ के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का कहना है कि जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ की व्यवस्था काफी बेहतर है और यहां इलाज भी बेहतर दिया जा रहा है।
 

Created On :   24 Sept 2020 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story