- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 380 District council Schools are facing shortage of students due to convent culture
दैनिक भास्कर हिंदी: छाया हुआ है कान्वेंट कल्चर, जिप के 380 स्कूलों में 20 से भी कम स्टूडेंट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकारी स्कूलों के डिजिटिलाइजेशन लेकर शिक्षा का स्तर सुधारने के सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद लोगों पर कान्वेंट कल्चर छाया हुआ है। यही वजह है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या दिनों-दिन कम होते जा रही है। जिला परिषद स्कूलों में विद्यार्थी संख्या बढ़ाना बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। इस चुनौती का सामना करने के लिए जिप स्कूलों में शालेय पोषण आहार, पुस्तकें, शालेय गणवेश के अलावा छात्राओं को उपस्थिति भत्ता दिया जाता है।
यही नहीं, जिप के 1000 स्कूल डिजिटल किए जा चुके हैं। इन स्कूलों में डिजिटल बोर्ड, प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक पाठ पढ़ाए जाते हैं। इसके बावजूद विद्यार्थी संख्या बढ़ाने में जिला परिषद प्रशासन नाकाम रहा है। आलम यह है कि इस वर्ष जिला परिषद के 380 स्कूलों में विद्यार्थी संख्या 20 से भी कम हो गई है। इन स्कूलों का एक तो दूसरी स्कूल में समायोजन किया जा सकता है, या उसे बंद किया जा सकता है। दूसरे शब्दों में उनका अस्तित्व खतरे में है।
स्कूल बंद करने की गतिविधियां शुरू
20 से कम विद्यार्थी संख्या वाले स्कूल बंद करने या वहां से पास वाले स्कूलों में विद्यार्थियों का समायोजन करने की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। हाल ही में शिक्षण सचिव ने स्कूलों की पड़ताल कर 20 से कम विद्यार्थी संख्या वाले स्कूलों की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई भी स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं।
सरकारी स्कूल बंद करने पर तुली सरकार
दो वर्ष पूर्व 20 से कम विद्यार्थी संख्या वाले स्कूल बंद करने का षडयंत्र रचा गया। राज्य के 1300 स्कूल बंद करने का फरमान जारी किया गया था। इसमें नागपुर जिला परिषद के 24 स्कूल बंद कर 200 विद्यार्थियों का अन्य स्कूलों में समायोजन किया गया था। अब 380 स्कूल बंद करने की नौबत आ गई है। जानकारों का मानना है कि निजी स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों को बंद करने पर सरकार तुली है।
कम होते जा रहे स्टूडेंट्स
दिन-ब-दिन सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी संख्या कम हो रही है। इसे रोकने के लिए विविध योजनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके बावजूद विद्यार्थी संख्या कम होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में जिला परिषद स्कूलों में विद्यार्थी संख्या की पड़ताल में 380 स्कूलों में 20 से कम विद्यार्थी बचने की जानकारी सामने आई है। इसमें 34 स्कूल तो ऐसे हैं, जहां 5 से कम विद्यार्थी हैं। 6 से 10 विद्यार्थी संख्या वाले 94 स्कूल हैं। वहीं 259 स्कूलों में 11 से 19 विद्यार्थी हैं। जिला परिषद के 1538 स्कूल हैं, जिसमें से 1168 स्कूलों में 20 से अधिक विद्यार्थी हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टूडेंट्स की खोज में घर-घर घूमेंगे जिला पंचायत टीचर्स
दैनिक भास्कर हिंदी: जिला पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा तिवारी ने भाजपा से दिया इस्तीफा, कर सकती हैं कांग्रेस ज्वाइन
दैनिक भास्कर हिंदी: दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी जोरों पर
दैनिक भास्कर हिंदी: बैलगाड़ी पर सवार होकर जिला पंचायत सीईओ ने किया पीएम आवास का निरीक्षण
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूल से गायब रहने पर महिला सहायक अध्यापक समेत दो सस्पेंड, जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई