- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- MLA होस्टल में 1298 लोगों समेत 39...
MLA होस्टल में 1298 लोगों समेत 39 VIP की सेहत बिगड़ी, चारों तरफ जमा हो रहा दूषित पानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अधिवेशनकाल में विधायकों के रहने का इंतजाम MLA होस्टल में किया जाता है। हालांकि यहां रहने वालों में विधायक कम ही होते हैं। उनके निजी सहायकों के अलावा कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक होती है। यहां रुकने वाले दूसरे शहरों से होते हैं। उनमें से 1298 लोग बीमार हो हए हैं। पहले तो MLA होस्टल में शुरू किए गए अस्थाई अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में 46 को मेयो अस्पताल रेफर करना पड़ा। उपचार लेने वालों में 39 वीआईपी भी हैं।
1 जुलाई से अस्पताल शुरू किया गया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि मरीजाें की संख्या रोज बढ़ रही है। उपचार लेने वालों में दस्त, उल्टी, सर्दी, खांसी, सिरदर्द, बदन दर्द, छाती में दर्द, कुत्ते के काटने, मलेरिया के मरीजों के मरीज शामिल हैं।
रजिस्टर पर दर्ज मरीजों के आंकड़े
तारीख ओपीडी रेफर वीआईपी
1 जुलाई 14 -- --
2 जुलाई 26 2 1
3 जुलाई 53 2 1
4 जुलाई 13 7 8
5 जुलाई 136 2 6
6 जुलाई 101 2 3
7 जुलाई 118 3 2
8 जुलाई 158 4 1
9 जुलाई 181 3 6
10 जुलाई 204 8 2
11 जुलाई 167 13 9
दूषित पानी आैर गंदगी मुख्य कारण
उल्लेखनीय है कि 4 जुलाई से नागपुर में मानसून सत्र शुरू हुआ है और 5 जुलाई दूसरे दिन से शुरू हुई बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। बारिश आने से MLA होस्टल का परिसर पानी से लबालब हो गया। दूषित पानी और परिसर में गंदगी बढ़ने के कारण दस्त और उल्टी के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई। मच्छर भी यहां तेजी से पनप रहे हैं।
4 जुलाई तक मरीजों का आंकड़ा 50 के नीचे रहा, लेकिन 5 जुलाई से बढ़कर 100 का आंकड़ा पार करता हुई 200 तक पहुंच गया है। MLA होस्टल में संक्रामक बीमारियों फैलने से यहां ठहरे लोगों में स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।
Created On :   13 July 2018 11:07 AM IST