ऑनलाइन धोखाधड़ी कर खाते से निकाल लिए 3.99 लाख - कोतवाली में शिकायत दर्ज, साइबर सेल जबलपुर को भेजा

ऑनलाइन धोखाधड़ी कर खाते से निकाल लिए 3.99 लाख - कोतवाली में शिकायत दर्ज, साइबर सेल जबलपुर को भेजा
ऑनलाइन धोखाधड़ी कर खाते से निकाल लिए 3.99 लाख - कोतवाली में शिकायत दर्ज, साइबर सेल जबलपुर को भेजा

डिजिटल डेस्क शहडोल । कोतवाली थाने में रविवार को ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है। साइबर अपराधियों ने बैंक कर्मचारी को ही जाल में फंसाकर 3 लाख 99 हजार 800 रुपए खाते से निकाल लिए। पुलिस ने धारा 420 ताहि, 66 डीआईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। प्रकरण जांच के लिए साइबर सेल जबलपुर भेजा गया है।    पुलिस के अनुसार सतना निवासी आयुषी अग्रवाल मुंबई में रहती हैं। वह आईसीआईसीआई बैंक में सीनियर मैनेजर हैं। अपने रिश्तेदार के यहां शहडोल आई हुई थीं। शुक्रवार को उनके खाते से 824 रुपए कट गए। अगले दिन शनिवार को इसी सिलसिले में कॉल आया कि वह ऑल इंडिया बैंकिंग कंज्यूमर डिपार्टमेंट से बोल रहे हैं उन्हें कुछ डिटेल चाहिए। इसके बाद आयुषी के मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। इसमें उन्होंने डिटेल दे दी। फिर एयर ड्रॉप अप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया और इसे डाउनलोड करते ही दो बार में उनके खाते से 3 लाख 99 हजार 800 रुपए निकल गए। शिकायत में उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर 9339563670 के धारक ने धोखाधड़ी करते हुए राशि निकाली है। प्रकरण में धारा 420 ताहि, 66 डीआईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 

Created On :   29 Jun 2021 12:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story