ईंट भट्टे के पीछे उतारी जा रही थी कच्ची शराब -तस्करी की तैयारी में पकड़े गए 4 आरोपियों से 140 लीटर शराब जब्त 

4 accused caught in the preparation of raw liquor-smuggling were being thrown behind the brick kiln
ईंट भट्टे के पीछे उतारी जा रही थी कच्ची शराब -तस्करी की तैयारी में पकड़े गए 4 आरोपियों से 140 लीटर शराब जब्त 
ईंट भट्टे के पीछे उतारी जा रही थी कच्ची शराब -तस्करी की तैयारी में पकड़े गए 4 आरोपियों से 140 लीटर शराब जब्त 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कमतिया हार के पास ईंट भट्टे की आड़ में कच्ची शराब उतारे जाने की सूचना पर छापामारी कर 4 आरोपियों को पकड़ा है जो कि उतारी गयी करीब डेढ़ सौ लीटर शराब तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी में थे। मौके पर ही पुलिस ने डिब्बों में भरकर रखा गया सौ लीटर लाहन नष्ट किया है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चरगवाँ पुलिस ने सुबह कमतिया हार के पास ईंट भट्टे के पीछे घेराबंदी की। वहाँ पर पुलिस टीम को देखकर भगदड़ मच गयी। पुलिस ने मौके से किशन कोल, मोहन गोंड, महेश कोल, सूरज कोल को पकड़ा और उनके पास अलग-अलग डिब्बों में करीब 140 लीटर कच्ची शराब जब्त की। वहीं पास ही गड्ढा खोदकर शराब उतारी जाना पाया गया, पास ही झाडिय़ों की आड़ में डिब्बों में छिपाकर रखा गया सौ लीटर लाहन भरा रखा था जिसे नष्ट किया गया। 
कच्ची शराब और 600 किलो लाहन पकड़ा
शराब के अवैध निर्माण तथा शराब के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर सख्ती से रोक लगाने आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है। अमले ने रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे ग्राम लोहकरी एवं पड़रिया मे दबिश देकर एक चढ़ी भट्टी, 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं प्लास्टिक के 40 डिब्बों में भरा लगभग 600 किलोग्राम से ज्यादा महुआ लाहन जब्त किया है। आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के अनुसार छापे की इस कार्रवाई में भट्टी लगाने वाली महिला सुशीला भवेदी तथा 2 अन्य महिला शारदा बाई एवं दसिया बाई के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरक्षक नरेंद्र उइके, आरक्षक राकेश सिंह जादौन, अनुराग शर्मा एवं दीपचंद राय उपस्थित रहे।

Created On :   25 Jan 2021 9:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story