- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- 200 रुपए के 108 जाली नोट के साथ 4...
200 रुपए के 108 जाली नोट के साथ 4 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, यवतमाल. स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने जाली नोट के गिरोह का पर्दाफाश किया है। 4 लोगों के पास से 200 रुपए के 108 जाली नोट पकड़े गए हैं। इसमें असली के बदले नकली डबल नोट देने का फंडा प्रयोग किया जा रहा था। सोची समझी साजिश के तहत यह लोग थोड़े-थोड़े नोट एक-एक युवक की जेब में रखकर ग्राहक को निपटाते थे। इसकी जानकारी खबरी के माध्यम से पुलिस को मिली थी। इसके बाद आरोपियों को दबोच लिया गया। यह कार्रवाई मंगलवार की रात 11 बजे पांढरकवड़ा रास्ते पर स्थित रचना कॉलनी के पास की गई। पकड़े गए आरोपियों में बिलाल नगर, कोहीनूर सोसायटी निवासी आरोपी सैयद वसीम सैयद जमील (23), पाटील ले-आउट निवासी वसीम शहा उर्फ मुन्ना अहमद शहा (27), सुंदर नगर, भोसा मार्ग निवासी दानिश शहा तैय्यब शहा (19), मेमन कॉलोनी निवासी शाकिब हमीद अकबानी (21) का समावेश है। जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी से जानकारी मिली की नकली नोट बेचने के लिए कुछ युवक यवतमाल के रचना कॉलोनी के पास जमा होनेवाले हैं। इसकी जानकारी एसपी डा.दिलीप भुजबल को देकर उनसे मार्गदर्शन मांगा गया। उनके मार्गदर्शन में रचना कॉलोनी के पास पुलिस छिपकर बैठी रही।
उसी समय तीन युवक वहां पर दिखाई दिए। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने उनके नाम बताए। इन तीनों की जेब से क्रमश: 45, 19 और 25 नोट मिले। उनसे कड़ाई से पूछने पर उन्होंने चौथे साथी मेमन कॉलनी निवासी शाकिब हमीद अकबानी (21) का नाम बताया। यह भी बताया कि यह 200 के जाली नोट उसने ही दिए हैं। इन नकली नोटों के तीनों आरोपियों को लेकर शाकीब के घर पहंुचकर तलाशी लेने पर 19 नोट उसके पास भी मिले। इन नोटों का कुछ रंग फीका तो कुछ गहरा दिखाई दिया। नोट का कागज भी साधारण है। नोट पर कहीं भी सिक्योरिटी मार्क नहीं था। इन चारों से 108 नोट, 2 मोटर साइकिल जिसका मूल्य 60 हजार, 4 मोबाइल का मूल्य 36 हजार रुपए समेत कुल 96 हजार रुपए का माल जब्त किया गया । उनके खिलाफ यवतमाल शहर थाने में भादंवि की धारा 489(ब)(क), 120 (ब), 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आगे की जांच एलसीबी के पीआई प्रदीप परदेशी कर रहे हैं। नोटों के साथ गिरफ्तारी की कारवाई पीआई गणेश वनारे, एपीआई विवेक देशमुख, योगेश रंधे आदि ने की ।
जाली नोट का पर्दाफाश करनेवाली पुलिस टीम को एसपी डा.दिलीप भुजबल ने 25 हजार रुपए का इनाम दिया है। जल्द ही यह पुरस्कार इन लोगों को मिलनेवाला है।
Created On :   12 May 2022 6:40 PM IST